मेरठ/कानपुर :गंगानगर क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी में एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शुक्रवार सुबह बेड पर छात्रा मृत पड़ी मिली. पुलिस सुसाइड की आशंका जता रही है. पूरे मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. छात्रा के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. छात्रा की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. छात्रा की मौत कैसे हुई और अगर खुदकुशी है तो इसके पीछे वजह क्या है, इस पहलू पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं, कानपुर यूनिवर्सिटी में बीकॉम की छात्रा ने कैंपस में पहली मंजिल से छलांग लगा दी. उसकी हालत गंभीर है.
पंचवटी कॉलोनी में डॉ. एसपी सिंह का नर्सिंग होम है. उनकी पत्नी डॉ. उषा भी डॉक्टर हैं. दंपति की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी अनुष्का सिंह (23) है. जो कि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा थी. बताते हैं कि गुरुवार रात अनुष्का अपने कमरे में सोने चली गई. शुक्रवार सुबह कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजन उसे जगाने कमरे में पहुंचे. अंदर कमरे में अनुष्का बेड पर मृत पड़ी थी. यह देखकर घर में कोहराम मच गया. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. कुछ ही देर में गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंच गई. फोरेंसिक टीम ने भी सुबूत जुटाए हैं.
पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि छात्रा ने कमरे में उलटी भी की थी. इससे आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया होगा. इस बारे में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टयता मामला सुसाइड का लग रहा है. सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है. इधर बेटी की मौत से डॉक्टर दंपति का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटी ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बारे में दोनों कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.
कानपुर विश्वविद्यालय में बीकॉम की छात्रा ने कैंपस की पहली मंजिल से लगाई छलांग: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में शुक्रवार को बीकॉम की छात्रा ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी. छात्रा को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान थी. विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के नए भवन में बीकॉम ऑनर प्रथम वर्ष की छात्रा ने पहली मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. इस मामले में कानपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अनिल यादव ने बताया कि, पिछले कुछ दिनों से छात्रा काफी परेशान थी. उसका उपचार कराया जा रहा है. वहीं, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. प्रोफेसर व छात्रों से पूछताछ की गई है. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें : महिला के 3 बेटों की मौत; जहर देकर हत्या करने का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज - MEERUT CRIME NEWS