अररिया:पूर्णिया के रहनेवाले एमबीबीएस के छात्र कीनेपाल में संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला प्रकाश में आया है. छात्र नेपाल में विराटनगर के नोवेल मेडिकल टीचिंग कॉलेज अस्पताल में एमबीबीएस फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था. रविवार को नेपाल स्थित उसके कमरे से उसका शव बरामद किया गया. मृतक 26 वर्षीय अंशु सिंह पूर्णिया के मेवालाल चौक वार्ड संख्या 24 के रहने वाले प्रह्लाद सिंह का पुत्र था.
मेडिकल छात्र की संदेहास्पद मौत: छात्र ने खुदकुशी की या उसकी हत्या की गई है, फिलहाल मामले को लेकर नेपाल की मोरंग जिला पुलिस जांच कर रही है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन आनन-फानन में पूर्णिया से नेपाल के विराटनगर पहुंचे.
मामले की जांच कर रही पुलिस: इस मामले को लेकर मोरंग जिला पुलिस के प्रवक्ता डीएसपी रंजन दाहाल ने बताया कि पूर्णिया के रहने वाला अंशु सिंह नोवेल टीचिंग अस्पताल में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष का छात्र था. वह विराटनगर वार्ड संख्या 4 स्थित नोवेल अस्पताल परिसर के बाहर कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था. जहां से उसका शव मिला है.