मसौढ़ीः बिहार के मसौढ़ी में धनरूआ के छाति पंचायत में संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ के तहत सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में गांव-गांव के मजदूर और किसान वर्गके लोग शामिल हुए, सम्मेलन के जरिए बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए नेताओं ने कहा कि बीजेपी धर्म की आड़ में लोगों को उनकी बुनियादी समस्याओं से दूर कर रही है.
"पूरे देश भर में गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, लेकिन इन मुद्दों पर बात नहीं करके सिर्फ मंदिर मस्जिद धर्म की बात हो रही है. सबसे पहले गरीबों को भूखों को निवाले की जरूरत है. बेरोजगारों को उन्हें रोजगार चाहिए. मोदी की गारंटी इसके नाम पर भी गरीबों को ठगा जा रहा है"-वीरेंद्र प्रसाद, भाकपा माले कार्यकर्ता धनरूआ
'गारंटी के नाम पर गरीबों को ठगा जा रहा': भाकपा माले के कार्यकर्ता वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई से निजात दिलाये, रोजगार दिलाए, लेकिन इन सभी बातों को छोड़कर मोदी का एक नया शीगुफा चल रहा है मोदी की गारंटी इसके नाम पर भी गरीबों को ठगा जा रहा है. ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में अगर लोकतंत्र बचाना है, तो इससे पहले संविधान को बचाना होगा. बीजेपी संविधान के नियमों को उल्लंघन कर रही है.
लोगों को किया जा रहा जागरूकःदरअसल धनरूआ प्रखंड के छाती पंचायत और पभेडा पंचायत समेत तमाम पंचायत में इन दोनों संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन के जरिए लोगों को आने वाले चुनाव से पहले जागरूक किया जा रहा है. ताकि लोग इस बार बीजेपी के झांसे में नहीं आए बल्कि अपनी बुनियादी समस्याओं के लिए आगे आएं और अपनी आवाज बने.
ये भी पढ़ेंःबिहार BJP का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन? कई नेता दौड़ में शामिल