नई दिल्ली:मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इक़बाल, सदन के नेता मुकेश गोयल के साथ जलभराव की स्थिति को लेकर एमसीडी अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की. बैठक में मेयर ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है, वहाँ विशेष तैयारी की जाए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न हो. सभी ज़ोन में जिन स्थानों पर जलभराव होने की अधिकतम संभावना होती है उन पर विशेष ध्यान दिया जाए और उसकी सूची मेयर को दी जाए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश का 88 साल का टूटा रिकॉर्ड, दो महीने तक अधिकारियों की छुट्टी रद्द
साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे दिल्ली की सभी एजेंसी जैसे की पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड, बाढ़ एवं सिंचाई विभाग आदि के साथ समन्वय बनाकर ज़मीनी स्तर पर जलभराव की स्थिति से निपटा जाए. उन्होंने कहा कि सेंट्रल कंट्रोल रूम व क्षेत्र के कंट्रोल रूम सक्रिय रूप से कार्य करें औरजलभराव, पेड़ गिरने से संबंधित शिकायतों का जल्द से जल्द से निपटान करें. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि सभी पंपिंग स्टेशन सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं और आपातकालीन स्थिति में अतिरिक्त पोर्टेबल पंप की व्यवस्था की जा सके.