ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में बारिश और ठंड का डबल अटैक, अरविंदो मार्ग पर गिरा पेड़; ऑटो-कार चपेट में आये - DELHI WEATHER FORECAST

दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में हो रही बारिश, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली-NCR में बारिश और ठंड का डबल अटैक
दिल्ली-NCR में बारिश और ठंड का डबल अटैक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 16 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग के येलो अलर्ट जारी करने के बाद से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से दिल्ली में तापमान गिरने से लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. इसी बीच आज अरविंदो मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय क्षय रोग एवं श्वसन रोग संस्थान के पास एक विशाल पेड़ गिर गया. यह पेड़ लाडो सराय स्थित टीवी अस्पताल के सामने गिरा. पेड़ गिरने से एक ऑटो और एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक स्कूटी भी इसकी चपेट में आ गई. हालांकि, हादसे के समय ऑटो में कोई सवारी नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

दरअसल, पेड़ गिरने की वजह लगातार हो रही बारिश को बताया जा रहा है. पेड़ गिरने से अरविंदो मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और जल्द ही यातायात को सुचारू बनाने का प्रयास किया. पेड़ को हटाने का कार्य जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

अरविंदो मार्ग पर गिरा विशालकाय पेड़ (ETV BHARAT)

''छतरपुर मंदिर से सवारी लेकर टीवी अस्पताल आए थे, उन्होंने टीवी अस्पताल गेट नंबर 1 के पास सवारियों को उतारा और जैसे ही वह थोड़े आगे बढ़े अचानक से भरभरा कर एक विशालकाय पेड़ उनके ऑटो के ऊपर आ गिरा. उन्होंने बताया कि जिस वक्त यह पेड़ ऑटो के ऊपर गिरा था, उस वक्त ऑटो में कोई सवारी नहीं थी. घटना लगभग दोपहर 1:15 की है.''-ऑटो चालक रमेश

बारिश के बावजूद नहीं घटा प्रदूषण: बारिश के बावजूद प्रदूषण से लोगों को निजात मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली और नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार पहुंच गया है. गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई की स्थिति 250 के आसपास बनी हुई है. शुक्रवार को बारिश के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गई. कई ऐसे इलाके रहे, जहां जाम की स्थिति बनी हुई थी.

दिल्ली में औसतन एक्यूआई 353 पर बना रहा. जबकि, दिल्ली के कई इलाके ऐसे रहे, जहां पर एक्यूआई 400 को भी पार कर गया. आनंद विहार में एक्यूआई 391, नेहरू नगर में एक्यूआई 428, ओखला में एक्यूआई 423 और सिरी फोर्ट में एक्यूआई 401 पर बना रहा. वहीं, गाजियाबाद में औसतन एक्यूआई 262 और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 260 बना हुआ रहा, जो कुछ बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहा है.

इसके अलावा, नोएडा में एक्यूआई की स्थिति 329 दर्ज की गई, नोएडा के सेक्टर एक में एक्यूआई 374 और नोएडा के सेक्टर 116 में एक्यूआई 374 दर्ज किया गया. नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई 302 दर्ज किया गया. एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर वाहन चालकों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उन्हें जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा.

पहाड़ों पर भी लगातार हो रही बर्फबारी: मौसम विभाग के मुताबिक, 28 दिसंबर को भी येलो अलर्ट जारी रहेगा. उसके बाद एनसीआर के लोगों को भीषण सर्दी के लिए तैयार रहना होगा. पश्चिमी विक्षोभ में हुई गड़बड़ी के चलते पहाड़ों पर भी लगातार बर्फबारी हो रही है और वहां का तापमान भी काफी कम हो गया है, जिसका असर सीधे तौर पर एनसीआर में देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग के येलो अलर्ट जारी करने के बाद से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से दिल्ली में तापमान गिरने से लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. इसी बीच आज अरविंदो मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय क्षय रोग एवं श्वसन रोग संस्थान के पास एक विशाल पेड़ गिर गया. यह पेड़ लाडो सराय स्थित टीवी अस्पताल के सामने गिरा. पेड़ गिरने से एक ऑटो और एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक स्कूटी भी इसकी चपेट में आ गई. हालांकि, हादसे के समय ऑटो में कोई सवारी नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

दरअसल, पेड़ गिरने की वजह लगातार हो रही बारिश को बताया जा रहा है. पेड़ गिरने से अरविंदो मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और जल्द ही यातायात को सुचारू बनाने का प्रयास किया. पेड़ को हटाने का कार्य जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

अरविंदो मार्ग पर गिरा विशालकाय पेड़ (ETV BHARAT)

''छतरपुर मंदिर से सवारी लेकर टीवी अस्पताल आए थे, उन्होंने टीवी अस्पताल गेट नंबर 1 के पास सवारियों को उतारा और जैसे ही वह थोड़े आगे बढ़े अचानक से भरभरा कर एक विशालकाय पेड़ उनके ऑटो के ऊपर आ गिरा. उन्होंने बताया कि जिस वक्त यह पेड़ ऑटो के ऊपर गिरा था, उस वक्त ऑटो में कोई सवारी नहीं थी. घटना लगभग दोपहर 1:15 की है.''-ऑटो चालक रमेश

बारिश के बावजूद नहीं घटा प्रदूषण: बारिश के बावजूद प्रदूषण से लोगों को निजात मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली और नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार पहुंच गया है. गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई की स्थिति 250 के आसपास बनी हुई है. शुक्रवार को बारिश के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गई. कई ऐसे इलाके रहे, जहां जाम की स्थिति बनी हुई थी.

दिल्ली में औसतन एक्यूआई 353 पर बना रहा. जबकि, दिल्ली के कई इलाके ऐसे रहे, जहां पर एक्यूआई 400 को भी पार कर गया. आनंद विहार में एक्यूआई 391, नेहरू नगर में एक्यूआई 428, ओखला में एक्यूआई 423 और सिरी फोर्ट में एक्यूआई 401 पर बना रहा. वहीं, गाजियाबाद में औसतन एक्यूआई 262 और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 260 बना हुआ रहा, जो कुछ बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहा है.

इसके अलावा, नोएडा में एक्यूआई की स्थिति 329 दर्ज की गई, नोएडा के सेक्टर एक में एक्यूआई 374 और नोएडा के सेक्टर 116 में एक्यूआई 374 दर्ज किया गया. नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई 302 दर्ज किया गया. एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर वाहन चालकों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उन्हें जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा.

पहाड़ों पर भी लगातार हो रही बर्फबारी: मौसम विभाग के मुताबिक, 28 दिसंबर को भी येलो अलर्ट जारी रहेगा. उसके बाद एनसीआर के लोगों को भीषण सर्दी के लिए तैयार रहना होगा. पश्चिमी विक्षोभ में हुई गड़बड़ी के चलते पहाड़ों पर भी लगातार बर्फबारी हो रही है और वहां का तापमान भी काफी कम हो गया है, जिसका असर सीधे तौर पर एनसीआर में देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.