राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रूस में आयोजित हो रहे सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी महापौर सौम्या गुर्जर - Saumya Gurjar - SAUMYA GURJAR

रूस के कजान शहर में आयोजित होने जा रहे सम्मेलन में भारत की ओर से जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर शामिल होंगी. 20 जून से 24 जून तक आयोजित होने वाले इस चार दिवसीय सम्मेलन में दुनिया भर से अलग-अलग देशों के मेयर वक्ता शामिल होंगे और नागरिकों के बेहतर जीवन के लिए विचार विमर्श करेंगे.

रूस के सम्मेलन में भाग लेंगी सौम्या गुर्जर
रूस के सम्मेलन में भाग लेंगी सौम्या गुर्जर (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 4:10 PM IST

जयपुर.रूस के कजान शहर में आयोजित होने जा रहे BRICS+ Association Cities and Municipalities में महापौर डॉ सौम्या गुर्जर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. 20 जून से 24 जून तक आयोजित होने वाले इस चार दिवसीय सम्मेलन में दुनिया भर से अलग-अलग देशों के मेयर वक्ता शामिल होंगे. भारत की ओर से जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर को ये मौका दिया गया है, जहां महापौर इस सम्मेलन में भाग लेने जा रही हैं. रूस के कजान में होने जा रहे इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ सौम्या कई मुद्दों पर चर्चा करेंगी और कई देशों के जन प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगी. यह सम्मेलन पहली बार आयोजित हो रहा है. इसमें शामिल जन प्रतिनिधि नागरिकों के बेहतर जीवन के लिए विचार विमर्श करेंगे.

इसे भी पढ़ें- स्कूल में बच्चे सीखेंगे स्वच्छता का पाठ! मेयर सौम्या गुर्जर ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

वर्ल्ड सिटीज समिट में भी किया था प्रतिनिधित्व :इससे पहले डॉ सौम्या गुर्जर सिंगापुर में आयोजित हुई वर्ल्ड सिटीज समिट- 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इस दौरान डॉ सौम्या गुर्जर ने शहरी विकास, स्मार्ट सिटी मिशन, नवाचारों, विरासत, संस्कृति पर विभिन्न कार्यशालाओं पर प्रजेंटेशन दिया था. इस समिट में विश्व के 250 से भी अधिक शहरों के महापौर, उद्योगपति, अन्तरराष्ट्रीय संस्थाएं भाग लेने पहुंची थी. इस समिट की थीम 'Liveable and Sustainable cities : Rejuvenate, Reinvent, Reinagine' रखी गई थी. इस समिट में कतर, मस्कट, मलेशिया, केन्या, सिंगापुर, जर्काता, कैनबरा, फिलिपिन्स, बैकॉक, संघाई, साउथ अफ्रीका, भूटान सहित विभिन्न देशों के महापौर, सीईओ प्रतिनिधि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details