एमसीडी डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल (ETV BHARAT) नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम वार्ड कमेटी चुनाव को लेकर डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मेयर की शक्तियों को बाईपास किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी की लीगल टीम इसे देख रही है. अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी इसको लेकर कोर्ट जाएगी. वहीं चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवार जीतेंगे. वार्ड कमेटी और स्थाई समिति में भी हमारी पार्टी ही जीतेगी.
डिप्टी मेयर ने यह भी कहा है कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं, उनके भी वापस आने की उम्मीद है. खबर लिखे जाने तक कि सिटी एसपी जोन, केशव पुरव जोन, करोल बाग जोन और रोहिणी जोन में चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इसके अलावा अन्य जोन में चुनाव जारी हैं.
यह भी पढ़ें-MCD में 12 वार्ड समितियों के चुनाव आज, उपराज्यपाल ने नियुक्त किए पीठासीन अधिकारी, मेयर ने नियुक्ति से किया था इनकार
दरअसल मंगलवार को मेयर शैली ओबराय ने वार्ड समितियों के चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद राष्ट्रपति के आदेश पर गृह मंत्रालय की तरफ से अधिसूचना जारी की गई, जिसमें यह कहा गया कि उपराज्यपाल को किसी भी निकाय/बोर्ड/ऑथोरिटी का पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार दिया गया है. अधिसूचना के जारी होने के बाद एमसीडी कमिश्नर की ओर से भी एक आदेश जारी किया गया. इसमें पीठासीन अधिकारी के तौर पर दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोन के डिप्टी कमिश्नर्स को नियुक्त किया गया. इसी पर आप नेता नाराजगी जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें-वार्ड कमेटी चुनाव: MCD में दल-बदल कानून लागू न होने से पार्षदों के पाला बदलने के आसार, जानें क्या कहते हैं जानकार