दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सभी विभागों का फंड अपने अधीन करके मेयर ने ठप कर दिया है निगम का काम: राजा इकबाल सिंह - Raja Iqbal Singh - RAJA IQBAL SINGH

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि महापौर ने सभी विभागों का फंड अपने अधीन करके निगम का कामठप कर दिया है.

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह
दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2024, 8:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने महापौर डा. शैली ओबेराय पर सभी विभागों के कार्यों को ठप करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राजधानी में एमसीडी की सड़कों पर गढ्ढे हो गए हैं. स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं. पार्कों की स्थिति खराब है. तक पार्कों की चार दीवारी टूटी पड़ी है. इसकी वजह महापौर डा. शैली ओबेराय हैं क्योंकि उन्होंने सभी विभागों का 1500 करोड़ रुपये का फंड अपने विशेषाधिकार फंड में ले लिया है. जिसकी वजह से विभागीय स्तर पर जो काम होने होते थे अब उसकी प्रशासनिक प्रक्रिया इतनी बढ़ गई है कि काम हो ही नहीं पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मोबाइल ने बनाया MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को राष्ट्रीय मुद्दा, जानें कैसे

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि पूर्व में विभाग को आपात स्थिति में जैसे पार्कों की मरम्मत, चारदीवारी का निर्माण, गेट की मरम्मत, फुटपाथ की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट को ठीक करने समेत अन्य कार्य करने होते थे तो विभाग अपने-अपने फंड से कर लेते थे. अब वह फंड महापौर ने शून्य कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप कोई कार्य नहीं हो पा रहा है.

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि महापौर टूटी हुई सड़कों की मरम्मत की बात कर रही हैं लेकिन इस स्थिति के लिए जिम्मेदार उनकी ही सरकार है. उन्होंने कहा कि जब से आप की सरकार निगम में आई है, भ्रष्टाचार बढ़ गया है. इतना ही नहीं कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने का काम भी ठप पड़ा है. इलाकों में सफाई नहीं हो रही है. सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं लेकिन महापौर केवल दिखावटी दौरे कर रही हैं जबकि मंशा उनकी दिल्ली की समस्याओं को बढ़ाने की है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि समस्याओं का समाधान न होने से दिल्ली की जनता आप के निगम नेतृत्व से परेशान हो गई है. लोग अब बदलाव चाह रहे हैं. अगामी विधानसभा चुनाव में आप सरकार से परेशान होकर लोग भाजपा की सरकार बनाएंगे ताकि समस्याओं का समाधान हो सके.

ये भी पढ़ें: MCD स्थायी समिति के एक सदस्य के लिए AAP और BJP ने दाखिल किया नामांकन, बैठक 26 को

ABOUT THE AUTHOR

...view details