नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने महापौर डा. शैली ओबेराय पर सभी विभागों के कार्यों को ठप करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राजधानी में एमसीडी की सड़कों पर गढ्ढे हो गए हैं. स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं. पार्कों की स्थिति खराब है. तक पार्कों की चार दीवारी टूटी पड़ी है. इसकी वजह महापौर डा. शैली ओबेराय हैं क्योंकि उन्होंने सभी विभागों का 1500 करोड़ रुपये का फंड अपने विशेषाधिकार फंड में ले लिया है. जिसकी वजह से विभागीय स्तर पर जो काम होने होते थे अब उसकी प्रशासनिक प्रक्रिया इतनी बढ़ गई है कि काम हो ही नहीं पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मोबाइल ने बनाया MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को राष्ट्रीय मुद्दा, जानें कैसे
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि पूर्व में विभाग को आपात स्थिति में जैसे पार्कों की मरम्मत, चारदीवारी का निर्माण, गेट की मरम्मत, फुटपाथ की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट को ठीक करने समेत अन्य कार्य करने होते थे तो विभाग अपने-अपने फंड से कर लेते थे. अब वह फंड महापौर ने शून्य कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप कोई कार्य नहीं हो पा रहा है.