उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में मेयर ने फिर चलवाया बुलडोजर, सपा पार्षद गिड़गिड़ाए, हाथ जोड़कर मांगी एक दिन की मोहलत - KANPUR MAYOR BULLDOZER ENCROACHMENT

कानपुर के बगाही में अवैध अतिक्रमण पर मेयर ने चलाया बुलडोजर, सपा पार्षद ने हाथ जोड़कर मांगा एक दिन का समय

Etv Bharat
सपा पार्षद ने मेयर के सामने जोड़े हाथ (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 6:24 PM IST

कानपुर: पूरे उत्तर प्रदेश के साथ साथ कानपुर नगर निगम में अवैध अतिक्रमण पर लगातार बुलडोजर गरज रहा है. शनिवार को भी कानपुर की मेयर बुलडोजर लेकर पहुंच गई बाबू पुरवा के बगाई ईदगाह इलाके में अवैध बस्ती हटाने. मेयर ने बगाही ईदगाह से बाकरगंज चौराहा तक अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान ईदगाह मैदान में शादी समारोह के लिए लगाए गए टेंट को देखकर महापौर गुस्से से आग बबूला हो गई. सपा पार्षद अकील शानू ने टेंट को हटाने के लिए हाथ जोड़कर एक दिन का समय मांगा. जिसके बाद मेयर मैडम का गुस्सा शांत हुआ.

बता दें कि कानपुर की मेयर प्रिमला पांडे लगातार अवैध बस्तियां को हटाने का कार्य कर रही हैं. इसके तहत शनिवार को कानपुर साउथ के बाबू पुरवा के बगाही बुलडोजर लेकर मेयर पहुंची. जहां उन्होंने बाकरगंज चौराहे से बगही तक अवैध बस्तियां को हटाने का कार्य किया. वहीं ईदगाह में लगे टेंट को देखकर मेयर प्रमिला पांडे भड़क गई और तत्काल उसे हटाने के आदेश दिए. लेकिन तभी समाजवादी पार्टी से पार्षद अकील शानू ने हाथ जोड़कर मेयर से विनती कर और एक दिन का समय मांगा.

अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाती मेयर (Video Credit; ETV Bharat)

अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने के दौरान ईदगाह इलाके में ही छावनी विधानसभा से सपा के विधायक हसन रूमी का कार्यालय भी बना हुआ था. लेकिन मेयर मैडम की उस पर नजर नहीं गई. जिस पर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं.

वहीं मेयर के बुलडोजर से ईदगाह में लगे टेंट को बचाने के लिए सपा पार्षद अकील शानू हाथ जोड़ते हुए विनती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर सपा पार्षद को देखा और सुना जा सकता है की किस तरह एक दिन का समय पार्षद अकील शानू मेयर से मांग रहे हैं. पार्षद के हाथ जोड़ने का वीडिया इलाके में जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें :1000 करोड़ रुपये वाली नजूल की जमीन पर फिर से कब्जे का प्रयास, तहसीलदार ने बताया साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details