छपरा: बिहार के छपरा में मेयर उपचुनाव हो रहा है और इस उप चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने काफी तैयारी की है. लगातार सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और पूरे शहर में धारा 144 लगाई गई है. छपरा के सभी बूथों पर शांतिपूर्वक ढंग से मतदान चल रहा है लेकिन कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. सभी बूथ पर शांतिपूर्वक ढंग से मतदान हो रहा है और किसी भी बूथ पर लाइन लगाकर मतदाताओं को नहीं देखा गया है.
मतादान में आई कमी: इक्का-दुक्का रूप से ही मतदान हो रहा है क्योंकि एक तो सर्दी का सितम है और राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी काफी लोग अभी तक भूत पर नहीं पहुंचे हैं हालांकि अब हल्की-हल्की धूप निकल रही है और मौसम में सुधार हो रहा है. इसके बाद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन अभी तक मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही मतदान हुआ है.
बनाए गए 196 मतदान केंद्र: गौरतलब है कि छपरा शहर के 176130 मतदाता आज 196 मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. नए मेयर के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वहीं शहर के 108 बूथ संवेदनशील और अति संवेदनशील है इसके लिए बराबर जिला कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है. इस बार मेयर पद के लिए कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. वहीं शहर में दो आदर्श मतदान केंद्र और दो पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
पिंक बूथ पर मतदान: वहीं पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं में काफी उल्लास देखा गया और उन्होंने बताया कि पिंक बूथ पर मतदान करने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है. पहली बार पिंक बूथ पर मतदान कर रहे. मतदाताओं ने बताया कि सरकार का यह प्रयास काफी अच्छा है. के साथ ही उन लोगों ने भी बताया कि इस बार जो भी चुनाव हो रहे हैं उसमें धोखाधड़ी या धांधली नाम की कोई चीज नहीं है. जिला प्रशासन ने बताया की दिन के 11.00 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ है.