बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेयर उपचुनाव के लिए मतदान, ठंड के कारण छपरा में धीमी गति से वोटिंग - Voting In Chapra

Mayor by election in Chapra: छपरा में मेयर उपचुनाव को लेकर ठंड में लोग मतदान करने के लिए घरों से निकलते दिखाई दिए. लोग भय मुक्त होकर अपना मत डाल सकें इसके लिए सारण के डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला था. आगे पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में मेयर उपचुनाव
छपरा में मेयर उपचुनाव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 1:47 PM IST

छपरा में मेयर उपचुनाव

छपरा: बिहार के छपरा में मेयर उपचुनाव हो रहा है और इस उप चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने काफी तैयारी की है. लगातार सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और पूरे शहर में धारा 144 लगाई गई है. छपरा के सभी बूथों पर शांतिपूर्वक ढंग से मतदान चल रहा है लेकिन कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. सभी बूथ पर शांतिपूर्वक ढंग से मतदान हो रहा है और किसी भी बूथ पर लाइन लगाकर मतदाताओं को नहीं देखा गया है.

मतादान में आई कमी: इक्का-दुक्का रूप से ही मतदान हो रहा है क्योंकि एक तो सर्दी का सितम है और राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी काफी लोग अभी तक भूत पर नहीं पहुंचे हैं हालांकि अब हल्की-हल्की धूप निकल रही है और मौसम में सुधार हो रहा है. इसके बाद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन अभी तक मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही मतदान हुआ है.

बनाए गए 196 मतदान केंद्र: गौरतलब है कि छपरा शहर के 176130 मतदाता आज 196 मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. नए मेयर के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वहीं शहर के 108 बूथ संवेदनशील और अति संवेदनशील है इसके लिए बराबर जिला कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है. इस बार मेयर पद के लिए कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. वहीं शहर में दो आदर्श मतदान केंद्र और दो पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पिंक बूथ पर मतदान: वहीं पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं में काफी उल्लास देखा गया और उन्होंने बताया कि पिंक बूथ पर मतदान करने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है. पहली बार पिंक बूथ पर मतदान कर रहे. मतदाताओं ने बताया कि सरकार का यह प्रयास काफी अच्छा है. के साथ ही उन लोगों ने भी बताया कि इस बार जो भी चुनाव हो रहे हैं उसमें धोखाधड़ी या धांधली नाम की कोई चीज नहीं है. जिला प्रशासन ने बताया की दिन के 11.00 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ है.

"सरकार के द्वारा निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए सारी तैयारी की गई है और अब बोगस नाम की कोई चीज नहीं रह गई है इस तरह से एक स्वच्छ और अच्छे वातावरण में चुनाव हो रहे हैं जो की काफी अच्छी बात है."-मतदाता

पढ़ें-

छपरा मेयर का मुकाबला हुआ दिलचस्प, पिता लालू और पुत्र तेज प्रताप कर रहे अलग-अगल उम्मीदवारों का समर्थन

बिहार नगर निकाय में बगैर आरक्षण चुनाव कराने पर सुनवाई पूरी, पटना हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details