सिरसा: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने सिरसा में पार्टी और बसपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महेंद्रगढ़ दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी. अभय चौटाला ने कहा कि अमित शाह केवल जात पात का जहर फैलाने का काम करने आये थे. तभी तो ये कह गए कि मुस्लिम को आरक्षण में शामिल नहीं करेंगे, जो कि सीधे तौर पर अगड़े और पिछड़े को लड़ाने का काम कर रहे हैं. इनेलो गरीब के आरक्षण के पक्ष में है.
इनेलो बसपा गठबंधन के कार्यक्रम तय:हरियाणा विधानसभा चुनाव पर अभय चौटाला ने कहा कि हमें प्रदेश की जनता और गठबंधन कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है कि वो प्रदेश में गठबंधन सरकार के गठन के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. अभय चौटाला ने बताया कि दोनों दलों के 20 से 23 जुलाई तक संयुक्त कार्यक्रम बनाए गए हैं. 20 जुलाई को रानियां में शाम सात बजे इनेलो कार्यालय में बैठक की जाएगी. 21 को हल्का कालांवाली की बैठक इनेलो जिला कार्यालय में होगी. 23 जुलाई को सिरसा में बैठक इनेलो जिला कार्यालय में की जाएगी.
अभय चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन में उनकी सहयोगी पार्टी बसपा की सुप्रीमो मायावती शामिल होंगी. चुनाव से पहले वो हरियाणा में आएगी. जिसको लेकर प्रदेश स्तरीय एक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा.