जौनपुर:Lok Sabha Election 2024: जौनपुर लोकसभा सीट पर बसपा सुप्रीमो मायावती के एक कदम से मुकाबला रोचक हो गया है. यहां भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार में गृह मंत्री रहे कृपा शंकर सिंह को टिकट दिया तो वहीं सपा ने यूपी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है.
अब मायावती ने बाहुबली-माफिया पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी की इस चुनाव में चुपके से एंट्री करा दी है. इससे यहां पर राजनीति लड़ाई और दिलचस्प हो गई है. श्रीकला रेड्डी जौनपुर सीट पर दो पूर्व मंत्रियों को टक्कर देंगी.
यह जानकारी बसपा के जिलाध्यक्ष संग्राम भारती और वरिष्ठ बसपा नेता डॉ.लालबहादुर सिध्दार्थ ने दी है. श्रीकला धनंजय सिंह रेड्डी वर्तमान में जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं. पहली बार वह लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रही हैं.
बसपा से श्रीकला धनंजय सिंह रेड्डी के मैदान में आने से जौनपुर लोकसभा की सीट की लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है. जौनपुर लोकसभा सीट पर अब तीनों पार्टियों के कैंडिडेट आने से लड़ाई दिलचस्प हो गई है. एक तरफ महाराष्ट्र सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे कृपा शंकर सिंह हैं तो दूसरी ओर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा हैं. इन दोनों को टक्कर देने के लिए माफिया की पत्नी ने कमर कस ली है.
बीएसपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में श्रीकला रेड्डी की एंट्री कराकर सभी को चौंका दिया है. अब इस सीट पर लड़ाई त्रिकोणीय दिखाई देने लगी है. क्योंकि बीएसपी ने इस सीट पर 2019 में भी जीत का झंडा बुलंद किया था. मोदी लहर में भी इस सीट पर श्याम सिंह यादव ने जीत हासिल की थी.
वहीं जौनपुर लोकसभा सीट पर बाहुबली धनंजय सिंह का पहले से ही वर्चस्व है और कुछ उनका कैडर वोट भी कहा जाता है. ऐसे में अब लड़ाई दिलचस्प होना लाजमी है.
ये भी पढ़ेंः बसपा भी बदलने लगी टिकट; मैनपुरी में अब शिव प्रसाद यादव उम्मीदवार, जौनपुर से माफिया की पत्नी को उतारा