उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKPSC PCS EXAM 2024 का प्रश्न पत्र देख खुश हो जाएंगे अभ्यर्थी, पूछे जाएंगे उत्तराखंड से जुड़े ज्यादा सवाल - UKPSC PCS Exam 2024

UKPSC PCS EXAM 2024 उत्तराखंड संयुक्त राज्य (सिविल) सेवा परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र इस बार कुछ अलग होगा. इस बार उत्तराखंड से जुड़े ज्यादा सवाल पूछे जाएंगे. जिसका फायदा खासकर उत्तराखंड के अभ्यर्थियों का होगा.

Uttarakhand Public Service Commission
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 4, 2024, 8:51 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में यूकेपीएससी संयुक्त राज्य सिविल/उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा 14 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. बताया जा रहा है कि इस बार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं, जिसके तहत उत्तराखंड की भौगोलिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक आदि से जुड़े ज्यादा सवाल पूछे जाएंगे. जिसका फायदा सूबे के युवाओं को मिलेगा.

बता दें कि उत्तराखंड संयुक्त राज्य (सिविल) सेवा परीक्षा 2024 (UKPSC PCS Exam 2024) की प्रारंभिक परीक्षा होने जा रही है. इसके तहत उत्तराखंड में सिविल सेवा ग्रुप ए और बी पदों पर 189 रिक्त पदों को भरा जाएगा. प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी. वहीं, इसका एडमिट कार्ड भी जारी किया जा चुका है.

इस बार इस परीक्षा में बैठने वाले उत्तराखंड के सामान्य श्रेणी के छात्रों को एक बेहतर मौका मिल सकेगा. क्योंकि, लोक सेवा आयोग ने स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने के लिए इस बार उत्तराखंड से संबंधित सवालों को ज्यादा रखा है. इससे पहले परीक्षा में गणित से जुड़े ज्यादा सवाल आते थे, लेकिन लगातार सरकार को पत्राचार करने के बाद और युवाओं की उम्मीदों को देखते हुए लोक सेवा आयोग ने पाठ्यक्रम में बदलाव किया है.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार प्रश्न पत्र में छात्रों को उत्तराखंड से संबंधित सवाल ज्यादा पूछे जाएंगे. हालांकि, सवाल गणित और अन्य टॉपिक से जुड़े भी होंगे, लेकिन कोशिश यही है कि कि उत्तराखंड की संस्कृति और यहां की विरासत को भी युवा अच्छी तरह से जान सके. साथ ही उसकी तैयारी कर सकें. इसलिए प्रश्न पत्र में ऐसे ही सवाल दिए जाएंगे.

बता दें कि पीसीएस परीक्षा में 1500 अंकों के मुख्य सवाल होते हैं, जिसमें 400 अंकों के ऑब्जेक्टिव या सब्जेक्टिव सवाल होते हैं. वहीं, अभी तक 150 अंकों के गणित के सवाल होते थे, अब उनकी संख्या कम कर दी गई है. इसके अलावा 150 अंक इंटरव्यू होगा. जबकि, अन्य विषयों से पूछे जाने वाले सवाल पर अलग-अलग अंक दिए जाते हैं.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. रवि दत्त गोदियाल कहते हैं कि उम्मीद है कि यह प्रयास उत्तराखंड के युवाओं को पसंद आएगा. इस प्रयास का उन्हें फायदा भी मिलेगा. उत्तराखंड में युवा बेहतर मार्ग पर चल सके और अपनी सेवाएं समाज को दे सकें, इसके लिए जो भी बेहतर प्रयास होगा, वो किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details