गाजीपुर :बरेसर थाना क्षेत्र में एक मौलवी पर झाड़-फूंक के बहाने हिंदू महिलाओं के धर्म परिवर्तन और उनके साथ अश्लील हरकत का आरोप लगा है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि मौलवी ने कई महिलाओं का धर्म परिवर्तन करा उन्हें अपनी सेवादार बनाकर रखा है.
गाजीपुर में मौलवी पर धर्म परिवर्तन का आरोप. (Video Credit; ETV Bharat) पीड़ित महिला का आरोप है कि मौलाना अपने दरबार में धर्मांतरण का काम लगातार कर रहा है. उसके ससुराल वालों की माटा ग्राम निवासी मौलवी शान अहमद के दरबार में आस्था थी. वे लोग इसके यहां आते-जाते थे. उसे भी झाड़फूंक के लिए उसका पति यहां बीते मार्च में लाया था. मौलवी ने उसे धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया. साथ ही आरोपी ने माटा गांव स्थित अपने किलेनुमा मकान में उसके साथ झाड़फूंक के नाम पर अश्लील हरकत की कोशिश की. जब वो असफल रहा तो उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
किसी तरह पीड़िता बचकर अपने पिता के घर चली आई. जब घरवालों ने उसे हौसला दिया तो 4 अक्टूबर को उसने पुलिस के पास इसकी शिकायत की. पीड़िता ने आरोप लगाया है मौलवी दस से बारह हिंदू लड़कियों और औरतों का धर्म परिवर्तन करा चुका है और उन्हें अपनी सेवादार बना रखा है. गाजीपुर में धर्म परिवर्तन के इस मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर मौलवी शान अहमद के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शरू कर दी है. पुलिस विवेचना कर रही है.
महिला ने बेटे के ससुराल वालों पर लगाया धर्मांतरण कराने का आरोप:कौशांबी में एक महिला ने बेटे के ससुरालवालों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस को बताया है कि उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने औ जान से मारने की धमकी दी जा रही है.मामला करारी थाना क्षेत्र का है. यहां की महिला ने बताया कि उसके बेटे की शादी करीब चार साल पहले हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के कुछ माह बाद पता चला कि बेटे के ससुरालवाले ईसाई धर्म अपनाए हुए हैं. बेटे का ससुर थाने का चौकीदार व चंगाई सभा का सक्रिय सदस्य है. वह अपनी बेटी व ससुरालियों को हिंदू धर्म छोड़कर क्रिश्चियन धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है. इंकार कर दिया तो आरोपी ने फर्जी मुकदमे में फंसाने और गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने मामले की शिकायत करारी थाने में की है. करारी थाने के थानाध्यक्ष विनीत कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने धर्म परिवर्तन करवाने के लिए दबाव बनाने की शिकायत की है. इस मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें : सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा, कहा था- साधु-संत पी रहे गांजा, कुंभ में एक मालगाड़ी भेज दो तो वह भी खत्म हो जाएगी - Afzal Ansari FIR