गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में दुबौली बाजार जा रही तीन छात्राओं पर मौलवी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में तीनों छात्राएं मामूली रूप से घायल हो गईं. आरोपी मौलवी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी की पहचान साकिब राजा के रूप में की है और उससे पूछताछ की जा रही है.
मौलमी ने छात्राओं पर किया हमला : बताया जाता है कि तीनों छात्राएं कोचिंग पढ़ने के लिए दिघवा दुबौली बाजार जा रही थीं, तभी आरोपी मौलवी साकिब राजा ने बाइक से उनका पीछा करना शुरू किया। एक छात्रा को रास्ते में रोककर मौलवी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस बीच आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.