बरेली:मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. कहा है कि हमारे प्रोग्राम से जब अमनपसंद मुसलमान लौट रहे थे, तो हिंदू आतंकवादियों ने उन पर पथराव किया. पुलिस ने हमारे लोगों पर ही मुकदमा लिख दिया. कहा कि पथराव करने वालों के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह दोबारा धरना प्रदर्शन और गिरफ्तारी देने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
बरेली में मौलाना तौकीर राजा ने जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के लिए हिंदू संगठनों को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि इसके जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए. मौलाना ने कहा कि मेरे ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं करते. मैं गिरफ्तार होने ही तो गया था. मौलाना ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी फायदा उठाने के लिए सीएए लाया जा रहा है. एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए सरकार काम कर रही है, मगर लोगों ने उनकी बेईमानी को समझ लिया है. इन्होंने हिंदुत्व को नाराज करके, चारों शंकराचार्य को नाराज करके, राम के नाम का इस्तेमाल किया है.