उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने उपद्रवियों का जारी किया पोस्टर, एसपी ने दिए सख्त दिशा निर्देश

MAU CONFLICT : बाइक टकराने के बाद 2 समुदायों में खूनी संघर्ष हुआ था. उपद्रवियों के पथराव में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए थे.

पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते गणेश दत्त मिश्रा सीओ घोसी.
पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते गणेश दत्त मिश्रा सीओ घोसी. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

मऊ : घोसी कोतवाली थाना अंतर्गत मधुबन मोड़ के बड़ागांव के पास शुक्रवार देर शाम हुई हिंसा में पुलिस ने रविवार को उपद्रवियों पर तीन मुकदमे दर्ज करते हुए पथराव और उपद्रव में शामिल अभियुक्तों को चिन्हित करने के लिए पोस्टर जारी कर दिया है. इसके अलावा कस्बे में शांति व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

MAU CONFLICT : दिशा निर्देश देते गणेश दत्त मिश्रा सीओ घोसी. (Video Credit : ETV Bharat)



बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. एसके पंकज के तरफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पथराव के लिए लगभग 200 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. वहीं घोसी कोतवाल राजकुमार सिंह की ओर से लगभग 38 नामजद और लगभग 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस के गाड़ियों पर पथराव और राष्ट्रीय राजमार्ग पर कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने सरकारी संपत्ति नष्ट करने, सरकारी काम में बाधा डालने, कानून अपने हाथ में लेने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं चाकूबाजी में घायल सुक्खू राजभर ने भी हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


बता दें, शुक्रवार देर शाम घोसी के मधुबन मोड पर बड़ा गांव के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो जाने से दो समुदायों के युवकों में विवाद हो गया था.इसके बाद एक समुदाय के युवक ने दूसरे समुदाय के युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस और अस्पताल पर पथराव कर दिया. जिसमें पुलिस के आलाधिकारी घायल हो गए थे. रविवार को क्षेत्र में कानून व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ईलामारन ने घोसी में भ्रमण कर शांति सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. फिलहाल क्षेत्र में शांति है. वहीं मऊ पुलिस द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद उपद्रवियों में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें : मऊ में बाइक टकराने के बाद 2 समुदायों में खूनी संघर्ष, उपद्रवियों ने तोड़े पुलिस के वाहन, CO-SHO भी घायल

यह भी पढ़ें : घोसी सपा सांसद राजीव राय पर मुकदमा; डॉक्टर ने सरकारी काम में बाधा डालने, अभद्रता करने का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details