बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में सबसे ज्यादा छात्र फर्स्ट डिवीजन पास, राहुल कुमार को 92.84% व आस्था कुमारी को 91.89% अंक - Matric result 2024 - MATRIC RESULT 2024

Matric result 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कारी कर दिया गया है. पटना के मसौढ़ी अनुमंडल के सभी स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन से पास किए हैं. इसमें राहुल कुमार को 92.84 % और आस्था कुमारी को 91.89% मार्क्स आए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट
मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 31, 2024, 10:07 PM IST

पटनाःबिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर रिजल्ट आया है. मसौढ़ी अनुमंडल टॉपर में राहुल कुमार को 93.84% अंक आया है. राहुल मसौढ़ी थाना क्षेत्र के केशवचक का रहने वाला है. डॉक्टर बनकर सेवा करने का सपना है. इसके अलावा आस्था कुमारी को 92.89% अंक प्राप्त हुआ है. मसौढ़ी के यमुना स्मारक विद्यालय से पढ़ाई की है. यह भी भविष्य में डॉक्टर बनकर सेवा करना चाहती हैं.

इस बार बहुत ही बेहतर रिजल्ट: इसके अलावा पूरे मसौढ़ी अनुमंडल की बात करें तो इस बार बहुत ही बेहतर रिजल्ट आया है. सैकड़ों छात्र-छात्रा फर्स्ट डिवीजन से पास किए हैं. मसौढ़ी के प्रोफेसर सीपी मंडल ने बताया कि इस बार मसौढ़ी अनुमंडल में बहुत सारे छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं.

कई छात्र फर्स्ट डिवीजन से पासः 3 सालों के अंतराल में यह पहली बार हुआ है कि बहुत सारे छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं और सभी का बेहतर रिजल्ट आया है. इसको लेकर उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना को लेकर बधाई दी. आस्था कुमारी 457 अंक और राहुल कुमार 462 अंक आने से परिवार वाले काफी खुश हैं. दोनों के घर वालों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी.

"मसौढ़ी अनुमंडल में इस बार सभी छात्र-छात्रा फर्स्ट डिवीजन से पास किए हैं. आस्था कुमारी और राहुल कुमार अनुमंडल टॉपर रहे हैं. दोनों को जो 91 और 92% अंक आया है. सभी छात्र-छात्राओं को हमारी शुभकामनाएं हैं."-प्रो. सीपी मंडल, मसौढ़ी

पूर्णिया के शिवांकर टॉपरः इस बार मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में 82.91 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता पायी है. पूर्णिया से शिवांकर ने बिहार में टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के आनंद कुमार को 488 और तीसरे स्थान पर चार स्टूडेंट हैं जिसमें सिमुलतला के आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक और शाजिया शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंःबिहार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 82.91 फीसदी छात्र सफल घोषित, पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर - Matric Result 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details