दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मटकी फोड़ 'गोविंदा आला रे' कार्यक्रम की डेट फाइनल, इस बार इंद‍िरा गांधी स्‍टेड‍ियम में होगा आयोजन - Govinda Aala Re program in Delhi

Matki Phod Karyakaram in Delhi: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में 25 व 26 अगस्त को छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एव शिक्षा प्रचार समिति द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

तैयार‍ियों को लेकर बैठक
तैयार‍ियों को लेकर बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 29, 2024, 6:57 AM IST

नई दिल्ली: छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति की ओर से हर साल की भांत‍ि इस बार भी मटकी फोड़ कार्यक्रम 'गोविंदा आला रे...' कार्यक्रम का भव्‍य आयोजन क‍िया जाएगा. संस्था के संस्‍थापक व बीजेपी के वर‍िष्‍ठ नेता जय भगवान गोयल ने बताया क‍ि पिछले 20 सालों से हो रहे मटकी फोड़ कार्यक्रम गोविंदा आला रे को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि पूरी दिल्ली में वर्ष भर इसका बेसब्री से इंतजार किया जाता है. इस आयोजन की तैयारियों को लेकर दिल्ली में बैठक आयोज‍ित हुई ज‍िसमें सर्वसम्मति से कई सम‍ित‍ियों का गठन किया गया है.

यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया कोऑर्डि‍नेटर मंदीप गोयल ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के आर्शीवाद व सभी के सहयोग से भव्य कार्यक्रम होता आ रहा है. इस बार भी कार्यक्रम को लेकर आने वाले सुझावों व प्रस्तावों पर पूरा ध्यान द‍िया जाएगा. तैयार‍ियों को लेकर बैठक में कई अहम बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई है. इस बार आयोजन को 25 व 26 अगस्त को शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. बता दें क‍ि इस बार देशभर में श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 26 अगस्‍त को मनायी जाएगी.

सावन में ही क्यों खाया जाता है घेवर, बरसात में खाने के हैं कई फायदे, जानिए इसका मॉनसून कनेक्शन

इस भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम, आई.टी.ओ. के पास आयोज‍ित क‍िया जाएगा. कार्यक्रम में जानेमाने कलाकारों को बुलाने के भी कई नाम व प्रस्ताव आए. सभी ने नटखट भगवान बाल कृष्ण जी की दही हांडियों के तोड़ने के बचपन के दिनों को स्मरण करते हुए, लड़के व लड़कियों के गोविंदा के रूप में कई टोलियों ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपनी टोलियों के नाम भी बताएं. पूरी दिल्ली में इस कार्यक्रम के आयोजन को घर-घर पहुंचाने की बात भी बड़े जोरदार ढंग से कही गई. हर वर्ष की तरह इस बार भी छत्रपति शिवाजी अवार्ड के लिए विभिन्न क्षेत्र की विभूतियों का शीघ्र चयन करने की बात फिर से दोहराई गई.

दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में 60 रुपए प्रति किलो में मिलेगा टमाटर, NCCF लगाएगा स्टॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details