नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. इस समारोह में कई बड़े नेता, मशहूर हस्तियों और आम जन शामिल होते हैं. समारोह समापन के बाद बहुत से लोग नजदीक में मौजूद ऐतिहासिक जामा मस्जिद और अंदर गलियों के बाजारों में घूमने जाते हैं. मटिया महल बाजार में काफी रौनक रहती है. 'ETV भारत' की टीम ने बाजार के कुछ दुकानदारों और मार्किट एसोसियेशन के सदस्यों से विशेष बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या बताया?
मटिया महल बाजार में रौनकःमटिया महल बाजार में मौजूद मशहूर अल जवाहर रेस्टोरेंट के मालिक अकरम कुरैशी ने बताया, "15 अगस्त के मौके पर जामा मस्जिद के आसपास सभी बाजारों में खास रौनक देखने को मिलती है. इसके अलावा मटिया महल बाजार खाने पीने के लिए काफी मशहूर है. इसलिए यहां 15 अगस्त के दिन दोपहर बाद लोगों की भीड़ ज्यादा होती है. खासकर उन लोगों की भीड़ जो लाल किले में आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेने आते हैं. पीएम के भाषण के बाद मार्केट में भीड़ बढ़ती है. उसके बाद धीरे-धीरे बाजारों में हलचल दिखने लग जाती है. दुकानदार भी 13 अगस्त से बाजार में तिरंगे लगने शुरू कर देते हैं. एसोसिएशन द्वारा माइक पर स्वतंत्रता दिवस के गाने बजाए जाते हैं, जो कि पूरे बाजार में लगे लाउडस्पीकर्स पर सुनाई देते हैं."
स्वतंत्रता दिवस को लेकर तिरंगे से सजा बाजारःमटिया महल बाजार एसोसिएशन के सदर यानी प्रधान हाजी सलीमुद्दीन ने बताया, "मार्केट में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर है, चारों ओर तिरंगे लगाए हैं. साथ ही हर घर तिरंगा अभियान को ध्यान में रखते हुए मटिया महल बाजार के आसपास रहने वाले लोगों के घरों में भी तिरंगे बांटे जा रहे हैं, यह बिल्कुल मुफ्त दिए जा रहे हैं. बाजार में सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को तिरंगे से सजा दिया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन मटिया महल बाजार में रहने वाले लोग काफी जश्न मानते हैं. 15 अगस्त की शाम करीब 1 घंटे तक लगातार आतिशबाजी होती है. लाल किले पर प्रधानमंत्री के भाषण खत्म होने के बाद पतंगबाजियों का कार्यक्रम भी शुरू हो जाता है, जो रात 8:00 बजे तक चलता है."