दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जश्न-ए-आजादी के लिए तैयार हुआ मटिया महल बाजार - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली का मटिया महल बाजार तिरंगे से सज गया है. मुगलकाल से बसा हुआ यह बाजार खाने-पीने की चीजों के साथ अन्य सामान के लिए भी जाना जाता है. 15 अगस्त के दिन इस बाजार में खास रौनक देखने को मिलती है, जो लाल किले में आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेने आते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 14, 2024, 8:15 PM IST

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. इस समारोह में कई बड़े नेता, मशहूर हस्तियों और आम जन शामिल होते हैं. समारोह समापन के बाद बहुत से लोग नजदीक में मौजूद ऐतिहासिक जामा मस्जिद और अंदर गलियों के बाजारों में घूमने जाते हैं. मटिया महल बाजार में काफी रौनक रहती है. 'ETV भारत' की टीम ने बाजार के कुछ दुकानदारों और मार्किट एसोसियेशन के सदस्यों से विशेष बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या बताया?

मटिया महल बाजार (ETV Bharat)

मटिया महल बाजार में रौनकःमटिया महल बाजार में मौजूद मशहूर अल जवाहर रेस्टोरेंट के मालिक अकरम कुरैशी ने बताया, "15 अगस्त के मौके पर जामा मस्जिद के आसपास सभी बाजारों में खास रौनक देखने को मिलती है. इसके अलावा मटिया महल बाजार खाने पीने के लिए काफी मशहूर है. इसलिए यहां 15 अगस्त के दिन दोपहर बाद लोगों की भीड़ ज्यादा होती है. खासकर उन लोगों की भीड़ जो लाल किले में आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेने आते हैं. पीएम के भाषण के बाद मार्केट में भीड़ बढ़ती है. उसके बाद धीरे-धीरे बाजारों में हलचल दिखने लग जाती है. दुकानदार भी 13 अगस्त से बाजार में तिरंगे लगने शुरू कर देते हैं. एसोसिएशन द्वारा माइक पर स्वतंत्रता दिवस के गाने बजाए जाते हैं, जो कि पूरे बाजार में लगे लाउडस्पीकर्स पर सुनाई देते हैं."

तिरंगे से सजा बाजार (ETV Bharat)

स्वतंत्रता दिवस को लेकर तिरंगे से सजा बाजारःमटिया महल बाजार एसोसिएशन के सदर यानी प्रधान हाजी सलीमुद्दीन ने बताया, "मार्केट में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर है, चारों ओर तिरंगे लगाए हैं. साथ ही हर घर तिरंगा अभियान को ध्यान में रखते हुए मटिया महल बाजार के आसपास रहने वाले लोगों के घरों में भी तिरंगे बांटे जा रहे हैं, यह बिल्कुल मुफ्त दिए जा रहे हैं. बाजार में सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को तिरंगे से सजा दिया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन मटिया महल बाजार में रहने वाले लोग काफी जश्न मानते हैं. 15 अगस्त की शाम करीब 1 घंटे तक लगातार आतिशबाजी होती है. लाल किले पर प्रधानमंत्री के भाषण खत्म होने के बाद पतंगबाजियों का कार्यक्रम भी शुरू हो जाता है, जो रात 8:00 बजे तक चलता है."

यह भी पढ़ें- दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारत माता के जयकारों के साथ लोगों को दिए झंडे

साथ मिलकर मनाते हैं पर्वः1970 से मटिया महल बाजार मौजूद दुकान के मालिक शहजाद ने बताया कि वर्तमान में 15 अगस्त को मटिया महल बाजार में खास रौनक देखने को मिलती है. इन बातों को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. बाजार में गंगा यमुना तहजीब का पूरा रंग दिखाई देता है. इलाके में रहने वाले सभी हिंदू और मुसलमान भाई मिलकर स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाते हैं. रात में जमकर आतिशबाजिया की जाती है. इसकी तैयारी काफी दिन पहले से शुरू कर दी जाती है. 15 अगस्त के दिन ऐसा माहौल होता है कि अगर कोई डीजे बुक करना चाहे तो उसको डीजे नहीं मिलता है. इतनी बुकिंग होती है.

खाने-पीने की चीजों के लिए जाना जाता है मटिया महल (ETV Bharat)

बता दें, स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान दिल्ली की ज्यादातर जनसंख्या सिटी में रहती थी. उन्हीं जगहों में से मशहूर है यह मटिया महल बाजार. अगर आप भी इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन मटिया महल बाजार जाना चाहते हैं तो दिल्ली मेट्रो से वहां पहुंच सकते हैं. दिल्ली मेट्रो का जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 मटिया महल बाजार के बिल्कुल नजदीक है.

यह भी पढ़ें-विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर DMRC और गाजियाबाद प्रशासन ने लगाई प्रदर्शनी, चित्र देख भावुक हुए लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details