उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ महोत्सव में पहुंची सांसद हेमा मालिनी, बोलीं- विपक्ष नहीं चाहता संसद चले - MEERUT MAHOTSAV

मेरठ महोत्सव में पहुंची सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा. हम तो विकास के लिए संसद चलाने को राजी हैं.

ETV Bharat
मथुरा सांसद हेमा मालिनी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 9:07 PM IST

Updated : Dec 22, 2024, 9:58 PM IST

मेरठ:जिले मेंरविवार की शाम को विक्टोरिया पार्क में मेरठ महोत्सव में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी पहुंचीं. मीडिया से बातचीत करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा है. हम तो देश के विकास के लिए संसद चलाने को राजी हैं. लेकिन, विपक्ष नहीं चाहता है.

हेमा मालिनी ने बातचीत में कहा कि कलाप्रेमी होने के नाते अपने आपको मैं फिट रखती हूं. क्योंकि राजनीति में हूं तो इसके जरिए मुझे लोगों तक पहुंचने का अवसर मिलता है. उनको मैं कई संदेश दे पाती हूं. उन्होंने कहा कि नदियों की क्या हालत है? गंगा, यमुना की स्थिती के जिम्मेदार हम लोग ही हैं. देश का विकास तो हो रहा है, उसके लिए पेड़ों को काटा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ महोत्सव आज से; हेमा मालिनी के अलावा शंकर महादेवन और कुमार विश्वास भी देंगे प्रस्तुति - MEERUT MAHOTSAV START FROM TODAY

सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मेरठ महोत्सव में आज गंगा संरक्षण का संदेश दे रही हूं. मुझे यहां नृत्य करते हुए बहुत खुशी हो रही है. मेरठ ऐतिहासिक जगह है. यहां से स्वतंत्रता संग्राम का आगाज हुआ था. ये कला, संस्कृति और खेलों का शहर है. मेरठ के लोग केवल लड़ाई, झगड़ा ही न करें, बल्कि साफ-सफाई और राजनीति पर भी ध्यान दें.

हेमा मालिनी ने कहा कि मेरठ में आकर मुझे महाभारत से लेकर स्वतंत्रता संग्राम के जो वीर हैं उनकी छवियां नजर आ रही हैं. मैंने अभी तक इनके बारे में केवल पढ़ा है, लेकिन आज वो सब यहां मेरठ की माटी में महसूस कर रही हूं. शहर के लोग इस संस्कृति को संजोएं न कि लड़ाई झगड़ा करें. दक्षिण भारतीय सिनेमा लगातार विस्तृत हो रहा है. यह बहुत अच्छा है. संसद में धक्का मुक्की के मामले पर हेमा मालनी ने कहा कि सबको अपनी बात कहने का अधिकार है.


यह भी पढ़ें -सांसद हेमा मालिनी बोलीं, मथुरा में अब तेजी से दौड़ेगा विकास का पहिया, अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश - MP Hema Malini - MP HEMA MALINI

Last Updated : Dec 22, 2024, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details