मथुरा:पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के प्रसिद्ध ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में काली घटा मनोरथ का आयोजन किया गया. काली घटा में विराजमान होकर जग के आराध्य राजाधिराज ने अपने भक्तों को दर्शन दिए. अपने आराध्य के दर्शन पाकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए. मंदिर प्रशासन के अनुसार गुरुवार की शाम दशमी के दिन ठाकुर जी ने काली घटा, जिसे श्याम घटा भी कहते हैं, वहां विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन दिए. पूरे मंदिर प्रांगण को काले रंग के कपड़ों से सजाया गया. मंदिर प्रांगण में ठाकुर जी को वर्षा का अनुभव कराने के लिए जगह-जगह फव्वारे लगाए गए. मंदिर प्रांगण में बिजली की कड़कड़ाहट और पक्षियों की आवाज गूंजती रही. मंदिर प्रशासन के अनुसार यह पूरा कार्यक्रम श्रावण मास में नियमित रूप से चलता रहेगा. शुक्रवार को ठाकुर जी हिंडोले में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे.
मंदिर के मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी: द्वारकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया, कि वैसे तो सभी घटाओं में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन काली घटा एक बहुत ही प्रसिद्ध घटा है, जिसे श्याम घाट भी कहते हैं. हम लोग इसका काफी इंतजार करते हैं, वर्तमान में आप देख रहे हैं कि पहले की तरह उतने श्रद्धालु यहां नहीं आ रहे हैं. हम इसे बचपन से देख रहे हैं कि श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ होती थी कि पूरा होली गेट जाम हो जाता था, लेकिन समय को देखते हुए, परिवर्तन हो रहा है. पहले के समय पर मीडिया नहीं था. आज मीडिया के माध्यम से लोग घर पर भगवान के दर्शन कर लेते हैं. इसलिए संख्या तो है, लेकिन पहले के हिसाब से इतनी अधिक संख्या नहीं है.