उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

द्वारकाधीश मंदिर में काली घटा मनोरथ, आराध्य के दर्शन पाकर खुशी से झूम उठे भक्त, आज हिंडोले में विराजेंगे ठाकुर - Dwarkadhish Mandir kali ghata - DWARKADHISH MANDIR KALI GHATA

मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में काली घटा का आयोजन किया गया.ठाकुर जी ने काली घटा में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन दिए. इस दौरान पूरे मंदिर प्रांगण को काले रंग के कपड़ों से सजाया गया.

Etv Bharat
द्वारकाधीश मंदिर में काली घटा (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 10:54 AM IST

द्वारकाधीश मंदिर में काली घटा में ठाकुर जी ने दिए दर्शन (video credit- etv bharat)

मथुरा:पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के प्रसिद्ध ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में काली घटा मनोरथ का आयोजन किया गया. काली घटा में विराजमान होकर जग के आराध्य राजाधिराज ने अपने भक्तों को दर्शन दिए. अपने आराध्य के दर्शन पाकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए. मंदिर प्रशासन के अनुसार गुरुवार की शाम दशमी के दिन ठाकुर जी ने काली घटा, जिसे श्याम घटा भी कहते हैं, वहां विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन दिए. पूरे मंदिर प्रांगण को काले रंग के कपड़ों से सजाया गया. मंदिर प्रांगण में ठाकुर जी को वर्षा का अनुभव कराने के लिए जगह-जगह फव्वारे लगाए गए. मंदिर प्रांगण में बिजली की कड़कड़ाहट और पक्षियों की आवाज गूंजती रही. मंदिर प्रशासन के अनुसार यह पूरा कार्यक्रम श्रावण मास में नियमित रूप से चलता रहेगा. शुक्रवार को ठाकुर जी हिंडोले में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे.

मंदिर के मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी: द्वारकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया, कि वैसे तो सभी घटाओं में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन काली घटा एक बहुत ही प्रसिद्ध घटा है, जिसे श्याम घाट भी कहते हैं. हम लोग इसका काफी इंतजार करते हैं, वर्तमान में आप देख रहे हैं कि पहले की तरह उतने श्रद्धालु यहां नहीं आ रहे हैं. हम इसे बचपन से देख रहे हैं कि श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ होती थी कि पूरा होली गेट जाम हो जाता था, लेकिन समय को देखते हुए, परिवर्तन हो रहा है. पहले के समय पर मीडिया नहीं था. आज मीडिया के माध्यम से लोग घर पर भगवान के दर्शन कर लेते हैं. इसलिए संख्या तो है, लेकिन पहले के हिसाब से इतनी अधिक संख्या नहीं है.

इसे भी पढ़े-WATCH: द्वारकाधीश मंदिर में छाई गुलाबी घटा, ठाकुरजी के दर्शन कर भाव विभोर हुए भक्त - Dwarkadhish Mandir Gulabi ghata


मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि काली घटाएं एक बहुत ही प्रसिद्ध घटा है. इसके लिए हम लोग मंदिर प्रांगण में बहुत पहले से तैयारी करते हैं. हम यह मानते हैं कि ठाकुर जी हमारे बाल स्वरूप में है. बालक को बाहर के मौसम की अनुभूति कराना ही घटा है. यहां कुल 9 घटाओं का आयोजन होता है, जिसमें से यह सातवीं घटा है. दो घटाएं अभी और बाकी हैं. उसके बाद श्रावण मास संपन्न होगा और सभी घटाओं के कार्यक्रम संपन्न होंगे. शासन और प्रशासन सब अपने हिसाब से व्यवस्थाएं करते हैं. यहां ठाकुर जी स्वयं देख रहे हैं कि वहां शासन प्रशासन की कोई आवश्यकता नहीं है. जो होना है उसे प्रभु संभालेंगे. हमारे आपके करने से कुछ नहीं होगा.

यह भी पढ़े-बनारस में बाबा विश्वनाथ और काल भैरव पर भी चढ़ा देशभक्ति का रंग, स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंग में रंगा धाम - Baba Vishwanath Mandir

ABOUT THE AUTHOR

...view details