उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संबंध बनाने से इनकार करने पर किशोर ने कर दी थी प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - Murder by Strangulation

मथुरा पुलिस ने 20 दिसंबर 2023 को घर से लापता किशोरी की हत्या (Murder of Teenage Girl in Mathura) की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस के अनुसार, किशोरी की हत्या उसके परिचित नाबालिग लड़के ने ही की थी और उसका शव यमुना में बहा दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 4:55 PM IST

मथुरा में किशोरी की हत्या मामले की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे.

मथुरा: थाना जमुनापार पुलिस एवं एसओजी टीम ने 20 दिसंबर 2023 को किशोरी की हत्या के मामले का गुरुवार को खुलासा कर दिया. किशोरी का शव दो जनवरी को सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी के टापू से बरामद किया गया था. जांच-पड़ताल के बाद एक किशोर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी किशोर ने अवैध संबंध बनाने से इनकार करने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव यमुना नदी में बहा दिया था.

पुलिस के अनुसार, जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली किशोरी (13) की गांव के ही रहने वाले लड़के (15) से जान पहचान थी. इसके चलते लड़के ने किशोरी को 20 दिसंबर 2023 सुबह यमुना किनारे खेतों में मिलने के लिए बुलाया था. इस दौरान लड़के ने किशोरी से अवैध संबंध बनाने का प्रयास किया. किशोरी ने इसका विरोध किया तो आक्रोशित किशोर ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव यमुना नदी में बहा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद लड़का चुपचाप अपने घर पहुंच गया. इसके बाद दो जनवरी को किशोरी का शव सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी में टापू के पास एक नाविक को मिला. इसके बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद गुरुवार को आरोपी किशोर को यमुना किनारे रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि थाना जमुनापार पर 22 दिसंबर को 13 वर्षीय लड़की के गायब होने की सूचना परिजनों द्वारा दी गई थी. सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया एवं गायब बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई थी. काफी प्रयास करने के बाद भी बच्ची नहीं मिल रही थी. इसी बीच दो जनवरी को थाना सदर क्षेत्र के यमुना नदी के टापू के पास शव दिखाई देने की सूचना एक नाविक से मिली थी. मृतका की पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस की पांच की टीमें मामले के खुलासे के लिए लगाई गई थीं.

यह भी पढ़ें : 12 दिन पहले घर से निकली 8वीं की छात्रा का मिला शव, परिजनों ने युवक पर लगाया अपहरण का आरोप

यह भी पढ़ें : चाचा से बदला लेने के लिए काट दिया था 3 वर्षीय बहन का गला, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details