मथुरा : कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिरौती के लिए अपहरण हुए प्रॉपर्टीडीलर को सदर बाजार पुलिस एवं स्वाट सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है. अपहरणकर्ताओं ने प्राॅपर्टी डीलर के परिजनों से दो लाख रुपये की वसूल लिए थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुनैद और काला के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार काला नाम के अपहरणकर्ता से कृष्ण कुमार सिंघल पहले से परिचित थे और पैसे को लेकर इनके बीच विवाद है.
जानकारी के मुतिबक, सुदामापुरी कॉलोनी के रहने वाले कृष्ण कुमार सिंघल जमीन की खरीद फरोख्त करते हैं. कृष्ण कुमार 14 फरवरी को अपने मित्र बबलू कौशिक के साथ घर से निकल कर बस स्टैंड के पास पहुंचे थे. इसी दौरान कार सवारों ने उनका अपहरण कर लिया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने शनिवार को बताया कि कृष्ण कुमार सिंघल के परिजनों ने सूचना दी थी कि 14 तारीख की शाम को लगभग 6 बजे अज्ञात कार सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने साढे़ तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी है.