मथुरा : पिछले दिनों जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य के धार्मिक मंच पर पहुंचे बाल संत अभिनव अरोड़ा जगतगुरु का आशीर्वाद लेने के बाद सोमवार को मथुरा न्यायालय में सात यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत की गई है. बताया जा रहा है कि यूट्यूब के माध्यम से अभिनव अरोड़ा को धमकियां मिल रही हैं.
बाल संत अभिनव अरोड़ा की ओर से मां ज्योति अरोड़ा ने सोमवार को जनपद न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट में पहुंच कर सात यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके बेटे और बाल संत अभिनव अरोड़ा को ट्रोल किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. हर रोज धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. इसके चलते मैं और मेरा परिवार काफी डरा सहमा है. अभिनव के मुताबिक पिछले दिनों जगतगुरु रामभद्राचार्य से मिलने गया था. उन्होंने मुझे मंच पर प्यार से डांट के साथ बंद कमरे में आशीर्वाद भी दिया था. इसके बावजूद तथाकथित यूट्यूबर्स सोशल मीडिया में ट्रोल कर रहे हैं. ज्योति अरोड़ा ने न्यायालय से यूट्यूबर्स अंकित पटेल गंगवार, राकेश कुमार, अनुराग जोशी, अभिजीत वार्ष्णेय, नितिन देवांग और अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.