दंतेवाड़ा: अरनपुर इलाके में बम धमाका करने के आरोपी तीन माओवादियों को पुलिस ने पकड़ा. पकड़े गए तीनों लोगों पर आईईडी प्लांट करने और उसमें विस्फोट करने का आरोप है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन के मुताबिक 20 दिसंबर को जवान रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकले थे. एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों ने अरनपुर में बम लगाया था. माओवादियों के किए विस्फोट में जवान बाल बाल बच गए थे.
बम धमाकों के आरोपी नक्सली गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक पकड़े गए माओवादियों ने अरनपुर के गांव नहाड़ी के पास मुलेर में बम को फिट किया था. नक्सलियों की साजिश थी कि जवान जब वहां से गुजरे तो उनको विस्फोट की चपेट में लिया जाए. तीनों नक्सलियों को पुलिस ने जंगल में सर्चिंग के दौरान पकड़ा है. पुलिस ने जब इनको पकड़ने की कोशिश की तो ये भागकर छिपने की कोशिश कर रहे थे.
अरनपुर धमाके में था हाथ (ETV Bharat)
20 दिसंबर को अरनपुर में इन तीनों माओवादियों ने बम प्लांट किया था. एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों को ट्रैप करने की कोशिश में नक्सली थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान तीनों को जंगल से गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए माओवादियों से विस्फोटक भी मिला है.- संदीप सिंह, एडिशनल एसपी
एरिया डोमिनेशन पर निकले थे जवान: पकड़े गए नक्सलियों में पांडू मुचाकी है जो ककाड़ी पंचायत का सीएनएम सदस्य है. पांडू मुचाकी मूल रुप से सुकमा के जगरगुंडा इलाके का रहने वाला है. पकड़े गए दूसरे नक्सली का नाम कोवासी देवा है. कोवासी सुकमा के पोलमपल्ली इलाके का रहने वाला है. कोवासी उपमपल्ली पंचायत का डीएकेएमएस अध्यक्ष था. पुलिस ने कोवासी देवा पर 1 लाख का इनाम रखा था. तीसरे पकड़े गए नक्सली का नाम जोगा कवासी है. जोगा केरलापाल का रहने वाला है. जोगा भी पमपल्ली पंचायत का डीएकेएमएस उपाध्यक्ष था.
माओवादियों से विस्फोटक बरामद: पकड़े गए नक्सली पांडू मुचाकी के पास से पुलिस ने विस्फोटकों का जखीरा भी बरामद किया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.