दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा का सख्त पहरा, दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे जवान - गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा

Republic Day 2024: दिल्ली में गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए लोकल पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई लापरवाही ना हो. जानकारी के अनुसार अब तक 60 हजार जवानों की तैनाती की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2024, 8:03 PM IST

नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा और जांच व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए लोकल पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई लापरवाही ना हो. जानकारी के अनुसार अब तक 60 हजार जवानों की तैनाती की गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में किसी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एसपीजी, एनआईए आदि लगातार इलाके में निगरानी रख रही है. आसमान में ड्रोन, ग्लाईडर, बैटरी से चलने वाले एयरक्राफ्ट और पैरा जंपिंग उड़ान, हॉट एयर बलून जैसी हवा में उड़ने वाली सभी चीजों पर प्रतिबंध लगा दी गई हैं. कर्तव्य पथ और उसके आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. आईबी के इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस के साथ साथ पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनिया भी जिला पुलिस के पास पहुंची.

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में महीने भर से उच्च स्तरीय जांच जारी है. होटल, गेस्ट हाउस, रेंटर वेरिफिकेशन कर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने की कोशिश में दिल्ली पुलिस लगी है. दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियों को पूरी दिल्ली की सुरक्षा बंदोबस्त को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. कैमरों के फुटेज की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया हैं. बम स्कवॉड और डॉग स्कवॉड की टीम भी जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details