प्रयागराज: जिले में रविवार की सुबह भारत टिंबर हाउस में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि, लोगों की चींख फुकार मच गई. किसी तरह स्थानिय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची. कई घंटो से आग को बुझाने का काम चल रहा है. लेकिन, अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
प्रयागराज के टिंबर हाउस में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं - fire in Bharat Timber House - FIRE IN BHARAT TIMBER HOUSE
प्रयागराज भारत टिम्बर हाउस में आज भोर में ही अचानक भीषण आग लग गई. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंच चुकी है, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 28, 2024, 10:57 AM IST
भारत टिंबर हाउस में इसके पहले भी आग लग चुकी है. जिसमे लाखों, करोड़ो का नुकसान हुआ था. गनीमत की बात ये है की इस घटना के दौरान गार्ड की नजर आग पर पड़ गई. इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया. जिससे अगल बगल के लोग अपना मकान खाली करके बाहर आ गये. कई घंटो से यहां रेस्क्यू का कार्य जारी है.
प्रदीप की कई सालों पुरानी टिम्बर की बड़ी दुकान और गोदाम है. जहां दो गार्ड की ड्यूटी हमेशा लगी रहती है. सुबह से ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी है. लेकिन, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. बता दें, कि 1 महीने पहले इसी टिंबर हाउस के सामने भीषण आग लगी थी. इसमें दो लोगों की मौत गई थी. आग के चलते पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.