दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस अकादमी के मालखाने में लगी भीषण आग, 125 गाड़ी और 175 दो पहिया वाहन जलकर खाक - Delhi Police Academy warehouse fire - DELHI POLICE ACADEMY WAREHOUSE FIRE

DELHI POLICE ACADEMY WAREHOUSE FIRE: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास स्थित वजीराबाद पुलिस सेंटर के माल खाने में लगी आग को दमकल कर्मियों ने काबू कर लिया है. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन मालखाने में रखी 125 गाड़ियां और 175 दो पहिया वाहन जल गए हैं.

दिल्ली पुलिस अकादमी के मालखाने में लगी आग
दिल्ली पुलिस अकादमी के मालखाने में लगी आग (ETV Bharat, Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 5:13 PM IST

Updated : May 30, 2024, 8:01 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली में दिल्ली पुलिस अकादमी के मालखाने में गुरुवार को भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक फायर टेंडर की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. हालांकि, मालखाने में रखी 125 गाड़ियां और 175 दो पहिया वाहन जलकर खाक हो गए हैं.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि खजूरी खास स्थित वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के माल खाने में दोपहर 2:37 पर आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही 10 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया, जिसने तकरीबन दो घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया गया है. इस आग में मालखाने के खड़ी 125 गाड़ी और 175 दो पहिया वाहन जलकर खाक हो गए हैं. फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है .जांच के बाद ही वजह का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में जूता बनाने वाली फैक्ट्री सहित दो जगह लगी आग, कोई हताहत नहीं

दरअसल, भीषण गर्मी के चलते दिल्ली एनसीआर में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे पहले गुरुवार को नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में एसी के फटने से आग लगने की घटना सामने आई थी. इसके बाद मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल घटना में जनहानि की सूचना सामने नहीं आई है. वहीं गाजियाबाद में बुधवार को जूते की फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने सामने आई थी.

यह भी पढ़ें-नोएडा के हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से लगी भीषण आग, चपेट में कई फ्लैट

Last Updated : May 30, 2024, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details