राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले के राजाखेड़ा कस्बे में मंगलवार को बीच बाजार स्थित एक डेली नीड्स की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. वहीं, इस आग की चपेट में आने से लाखों के सामान जलकर खाक हो गए. पीड़ित व्यापारी महेश उर्फ बल्ले जैन ने बताया कि वो राजाखेड़ा के गंज चौराहे के पास डेली नीड्स की दुकान चलाते हैं, जिसमें मंगलवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी. हालांकि, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. वहीं, स्थानीय लोगों ने पहले खुद पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो विफल रहे. इसके बाद दमकलकर्मियों को इसकी सूचना दी गई.
3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू :दुकान में जैसे ही शॉर्ट सर्किट से आग लगी तो कुछ ही मिनटों में आग ने दुकान के समान को अपनी चपेट में ले लिया. दुकान से उठते धुएं को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिन्होंने निजी स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. दुकान से उठती आग की तेज लपटों के कारण एक बार लोगों को भी पीछे हटना पड़ा. इसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को भी सफलता नहीं मिल सकी. इसी के साथ ही दमकल के पानी का टैंक भी खाली हो गया.