जयपुर :राजधानी जयपुर में मंगलवार देर रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना करधनी इलाके के सरना डूंगर रीको इलाके की है, जहां देर रात करीब ढाई बजे एक प्लास्टिक रीसायकल फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन हवा के साथ तेजी से फैली आग ने देखते ही देखते फैक्ट्री में रखे माल को चपेट में ले लिया. फैक्ट्री से कई फीट ऊंची आग की लपटें देखकर स्थानीय लोग सहम गए. फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन गाड़ियों ने पांच घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
5 घंटे में आग पर पाया काबू :करधनी थाना अधिकारी हरिश्चंद्र के मुताबिक सरना डूंगर इलाके में एक प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी थी. देर रात करीब 2:30 बजे आग लगी आग की सूचना मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. आग लगने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. एक के बाद एक करीब एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. बुधवार सुबह करीब 7:30 से 8 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका.