दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: पेपर-प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, तीन बिल्डिंग चपेट में; अभी भी धधक रहा पूरा एरिया

-आसपास के गोदाम कराए गए खाली. -35 अग्निशमन वाहन मौके पर मौजूद. -किसी के हताहत होने की सूचना नहीं.

पेपर-प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग
पेपर-प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2024, 8:36 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 7:20 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के अलीपुर इलाके में शनिवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब प्लास्टिक और पेपर के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता था. सूचना के बाद दमकल विभाग की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कवायद शुरू की.

लोगों ने बताया कि गोदाम में भारी मात्रा में पेपर और प्लास्टिक रखा होने से आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया. आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी. इसके बाद एक-एक कर 35 अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग किन कारणों से लगी.

वहीं एहतिहात के तौर पर आसपास के गोदामाें को भी खाली करा लिया गया है. फिलहाल दमकलकर्मियों की पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाने की है. वहीं गोदाम की दीवारें जर्जर हैं, जो कि बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं. आग बुझाने का काम जारी है. इससे पहले शनिवार को ही गाजियाबाद स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई थी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोका जा सकता है, बस कुछ योजनाओं पर गंभीरता से करना है काम: पर्यावरणविद्

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, राहत एवं बचाव कार्य जारी

Last Updated : Nov 3, 2024, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details