उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में गद्दे की दुकान में लगी भंयकर आग, फर्नीचर गोदाम भी चपेट में, लाखों का सामान जलकर राख - Fire in Dehradun mattress shop

Fire in Dehradun mattress shop, Major fire in Dehradun देहरादून में एक दुकान और गोदाम में आग लग गई. आग लगने के कारण लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. 8 से 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Etv Bharat
देहरादून में गद्दे की दुकान में लगी भंयकर आग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 22, 2024, 8:09 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 8:28 PM IST

देहरादून में गद्दे की दुकान में लगी भंयकर आग

देहरादून: गर्मियां आते ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं. थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत चुन्नाभट्टा इलाके में स्थित गद्दे की दुकान में भीषण आग लग गई. गोदाम में भयंकर आग लगने से गद्दे के गोदाम की चपेट में दूसरा फर्नीचर गोदाम भी आ गया. गोदाम में आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद थाना रायपुर पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार चुना भट्टा कबाड़ी मार्केट में दिलशाद ट्रेडर्स के गोदाम जिसमें फॉम, गद्दे व अन्य सामान रखा हुआ था, उसमे अचानक आग लग गई. आग ने विकराल रूप लेते हुए बराबर में ही इरशाद के गोदाम में रखे पुराने फ़र्नीचर में भी आग लग गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों गोदामों में रखा सामान जल कर राख हो गया. जिससे दुकान और गोदाम स्वामी का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. नगर अग्निशमन अधिकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड की 8 से 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया दुकान और गोदाम में आग लगने से सभी सामान जल कर राख हो गया है. इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है. पुलिस और अग्निशमन अधिकारी कारणों की जांच कर रहे हैं.

पढे़ं-उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर से झुलसे 'पहाड़', लाखों की वन संपदा खाक, पर्यावरण के साथ पृथ्वी के लिए खतरे की घंटी - Earth Day 2024

Last Updated : Apr 22, 2024, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details