फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद के बीपीटीपी इलाके स्थित आशियाना फ्लैट के चार मंजिल बिल्डिंग के पहले मंजिल में आग लग गई. आग की लपटें दूर-दूर तक देखने को मिल रही थी. आग से धुएं का गुबार लगातार निकल रहा था.
चार मंजिला बिल्डिंग की पहली मंजिल में आग :बताया जा रहा है कि चार मंजिला बिल्डिंग की पहली मंजिल में अचानक से आग लग गई. चौथी मंजिल पर रहने वाले संदीप ने बालकनी में आकर देखा तो पहली मंजिल पर आग लगी हुई थी. इस दौरान संदीप अपने परिवार के साथ बिल्डिंग से नीचे उतरने लगे. देखते ही देखते आग फैलती चली गई और धुएं से पूरी बिल्डिंग ढंक गई.
आग से लाखों का सामान जलकर राख :आग से दहशत में आए लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और और थाना खेड़ी पुल की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई. आग पर काबू पाने की कोशिशें की जाने लगी लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने इस दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को बिल्डिंग के पीछे के रास्ते से रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि आग के चलते लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. हालांकि आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है लेकिन जांच के बाद ही आग की असल वजह सामने आ पाएगी.