नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार दोपहर के समय भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. तीन मंजिला फैक्ट्री में दोपहर के वक्त आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. आग इतनी तेजी से फैली कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. आसपास के लोगों ने दमकल को इस बात की जानकारी दी. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग बुझाने में सफलता पाई. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किस वजह से आग लगी.
ये भी पढ़ें: रामलीला मैदान के पास झुग्गियों में लगी आग, फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
उससे पहले अंदर मौजूद सभी लोग वहां से बाहर निकल चुके थे, जिससे किसी की जान नहीं गई. काफी मशक्कत के बाद दमकल की करीब 30 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. कूलिंग का काम अभी भी जारी है. किन वजहों से आग लगी थी, इसका पुख्ता तौर पर पता नहीं चल सका है. प्लास्टिक और जूते-चप्पल के सोल बनाने वाली इस फैक्ट्री में दोपहर के वक्त आग लगी. आसपास के लोगों ने दमकल को इस बात की जानकारी दी.