नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला स्थित भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी. आग पर काबू करने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है. अभी तक किसी के अंदर फंसे होने की आशंका नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है.
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास आग लगी. इस घटना के शुरुआत में ही सभी लोग फैक्ट्री से बाहर निगल गए. प्लास्टिक होने की वजह से आग इतनी तेजी से फैली के तीन मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री की तीनों मंजिल धू धू कर जलने लगी. सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां और हाइड्रोलिक क्रेन मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. इस घटना से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. इसके बाद आसपास की फैक्ट्री पर भी खतरा बना हुआ है. उसको खाली करवाया जा रहा है.