दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सभी लोग सुरक्षित निकाले गए - fire incident in delhi - FIRE INCIDENT IN DELHI

राजधानी दिल्ली के नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है.

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग
प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 6, 2024, 10:41 AM IST

Updated : May 6, 2024, 3:28 PM IST

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग (ईटीवी भारत)

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला स्थित भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी. आग पर काबू करने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है. अभी तक किसी के अंदर फंसे होने की आशंका नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है.

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास आग लगी. इस घटना के शुरुआत में ही सभी लोग फैक्ट्री से बाहर निगल गए. प्लास्टिक होने की वजह से आग इतनी तेजी से फैली के तीन मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री की तीनों मंजिल धू धू कर जलने लगी. सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां और हाइड्रोलिक क्रेन मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. इस घटना से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. इसके बाद आसपास की फैक्ट्री पर भी खतरा बना हुआ है. उसको खाली करवाया जा रहा है.

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सोमवार सुबह 8:27 बजे नरेला औद्योगिक क्षेत्र में हरिश्चंद्र चौक के पास एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. तत्काल आग बुझाने के लिए कुल 30 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग अब नियंत्रण में है. अब तक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें:गर्मी में इन वजहों से घर में लगती है आग, आज ही करें ये चीजें चेक

Last Updated : May 6, 2024, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details