राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में कॉल सेंटर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, सभी कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला बाहर - सभी कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला

अजमेर के पंचशील स्थित एक कॉल सेंटर के दफ्तर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग से कॉल सेंटर में काम करने वाले कई लोग फंस गए और उन्होंने छत पर जाकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

कॉल सेंटर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग
कॉल सेंटर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 5:12 PM IST

कॉल सेंटर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

अजमेर. शहर के पंचशील स्थित एक कॉल सेंटर के दफ्तर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग से कॉल सेंटर में काम करने वाले कई लोग फंस गए और उन्होंने छत पर जाकर अपनी जान बचाई. हालांकि, उन्हें रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग लगने के कारण बिल्डिंग में नीचे के फ्लोर पर प्ले स्कूल से भी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया. मौके पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

मौके पर पहुंची अजमेर रेंज आईजी डॉ. लता मनोज ने बताया कि बिल्डिंग में धुआं उठता देख स्कूल में समय रहते ही शिक्षकों ने बच्चों को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया था. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किए. कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी चुनाराम जाट समेत कई अधिकारी आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे.

कॉल सेंटर में फंसे 150 कर्मचारी : फायर ब्रिगेड अधिकारी गौरव तंवर ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने प्रयास शुरू किए, लेकिन पता चला कि उपरी मंजिल पर कॉल सेंटर में 150 के करीब कर्मचारी फंसे हुए हैं. सभी को एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम ने सीढ़ियां लगाकर खिड़की के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बिल्डिंग का पावर कट करके पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि बड़ा हादसा होने की आशंका के चलते अजमेर के जेएलएन अस्पताल में चिकित्सकों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें-उदयपुर में प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

नहीं हुई कोई जनहानि :अजमेर रेंज आईजी डॉ लता मनोज ने बताया कि बिल्डिंग में आग किस कारण से लगी है, फिलहाल यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है. जांच के बाद ही आग लगने के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. देखने पर लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. उन्होंने बताया कि भीषण आग में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच में बिल्डिंग में सुरक्षा के मुद्दों को भी देखा जाएगा, बिल्डिंग से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

कर्मचारियों ने दिखाई समझदारी :कॉल सेंटर में पदाधिकारी विजय ने बताया कि प्रशासन और पुलिस का काफी सहयोग रहा. गनीमत रही कि भीषण आग में कोई जनहानि नही हुई. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के पिछले हिस्से में आग लगी. उन्होंने बताया कि करीब 150 लोग आग लगने के दौरान बिल्डिंग में मौजूद थे. कई लोग खुद बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर आ गए और जो ऊपर की मंजिल पर फंसे हुए थे, उन्हें सीढ़ी लगाकर खिड़कियों से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि प्ले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पहले ही छुट्टी हो चुकी थी. कुछ बच्चे थे, जिनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. कॉल सेंटर के कर्मचारी दीपक गोस्वामी ने बताया कि बिल्डिंग में ऊपर की मंजिल पर मल्टीपल काम होते हैं. दूसरी मंजिल पर धुआं उठता हुआ नजर आया था. गेट और खिड़कियां खोली तब पता चला कि नीचे की ओर से ऊपर धुंआ आ रहा है. 60 से 65 लोगों को धुएं से बचने के लिए छत पर भेज दिया गया, वहीं इतने ही लोगों को कांच तोड़कर सीढ़ी के जरिए नीचे सुरक्षित उतारा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details