उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में मास्कमैन का आतंक; स्कूल से लौट रही दो बहनों पर हमला, किसान को पीटा - Muzaffarnagar News - MUZAFFARNAGAR NEWS

मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में काॅलेज से घर लौट रही दो छात्राओं (sisters attacked in Muzaffarnagar) पर एक नकाबपोश ने हमला कर दिया. हमले के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 3:40 PM IST

मुजफ्फरनगर :जिले के भोपा थाना क्षेत्र में कॉलेज से घर लौट रहीं दो छात्राओं को गन्ने के खेत से निकले नकाबपोश ने डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया. चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो नकाबपोश वहां से फरार हो गया. इसके बाद घायल छात्राओं को भोपा स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. मामले को लेकर इलाके में काफी दहशत है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, लड़कियों के पिता ने बताया कि उसकी दो बेटियां भोपा के जनता इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. मंगलवार को छुट्टी के बाद दोनों बहनें साइकिल से घर लौट रही थीं. दोनों जैसे ही वह करहेड़ा के पास पहुंचीं तो गन्ने के खेत से निकले नकाबपोश व्यक्ति ने एक छात्रा पर डंडे से सिर पर जानलेवा प्रहार कर दिया. इसमें वह घायल हो गई. नकाबपोश युवक ने दूसरी छात्रा के साथ भी मारपीट कर दी, जिसमें दोनों बहनें घायल हो गईं. चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे व्यक्ति वहां पहुंचे तो नकाबपोश वहां से फरार हो गया. दोनों घायल छात्राओं को भोपा स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों का उपचार किया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

क्षेत्राधिकारी भोपा रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि छात्राओं के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. अज्ञात नकाबपोश की तलाश में पुलिस की टीम तलाश कर रही है. सीसीटीवी कैमरे की सहायता ली जा रही है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं किशनपुर निवासी इलियास उर्फ चंदा को भी नकाबपोश ने उस समय मारपीट कर घायल कर दिया, जब वह खेत में मिर्च तोड़ रहा था. इलियास ने बताया कि आरोपी ने चेहरे पर मुखौटा लगाया हुआ है और वह तुरंत व्यक्ति पर हमला कर देता है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में किशोरी से ऑपरेशन के दौरान छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : ऑनर किलिंग केस में छह भाईयों को उम्रकैद, बहन के लव मैरिज करने से नाराज परिजनों ने मारी थी गोली - honor killing case in Muzaffarnagar

ABOUT THE AUTHOR

...view details