मसूरीः इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह नेगी ने मसूरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सभाओं में महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. लेकिन मणिपुर और उत्तराखंड में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना को लेकर पीएम मोदी ने एक शब्द नहीं बोला है.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के कातिलों को अभी तक सजा नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर है. 2024 का चुनाव इंडिया गठबंधन का है और इस बार देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देने जा रही है.
उन्होंने कहा कि भारत देश, धर्मनिरपेक्षता की मिसाल है. ऐसे में सभी लोगों को अधिकारों को संरक्षित किए जाने को लेकर संविधान बनाया गया है. परंतु भारतीय जनता पार्टी संविधान से ही खेलने का काम कर रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अल्मोड़ा में भाकपा माले की प्रेस कॉन्फ्रेंस:अल्मोड़ा में इंडिया अलायंस की ओर से भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि देश में पिछले एक दशक से जो सरकार है, वह देश के लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा बन गई है. इस सरकार ने जनता का जीवन दुश्वार कर दिया है. लोग ऐसी सरकार को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो उनके रोजगार और उनकी सुविधारों समेत तमाम सवालों पर चुप्पी साधे हुई है. विज्ञापनों के दम पर देश में काबिज होना चाहती है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर ही नहीं, वरना देश के भीतर बदलाव की लहर साफ दिखाई दे रही है. उन्होंने बीजेपी को भ्रष्टाचारी जुटाओं पार्टी करार दिया है.
ये भी पढ़ेंःभाजपा के मेनिफेस्टो को कांग्रेस ने बताया जुमला, कहा- लुभावनी बातें कर जनता को भूल जाती है