छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क हादसों को रोकने की बड़ी कोशिश, शाताक्षी के इस कदम की हर ओर हो रही तारीफ - Shatakshi Tiwari distributed helmet

गौरेला पेंड्रा मरवाही में लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए मरवाही की शाताक्षी ने अपने जन्मदिन पर 16 लोगों को हेलमेट बांटा. शाताक्षी के इस काम को लेकर जिला एसपी ने उसे सम्मानित किया.

District SP honored Shatakshi
शाताक्षी को जिला एसपी ने किया सम्मानित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 31, 2024, 5:20 PM IST

शाताक्षी ने किया ऐसा काम कि एसपी ने किया सम्मानित (ETV Bharat)

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एक बच्ची ने बड़ा कदम उठाया है. मरवाही की रहने वाली 11वीं की छात्रा शाताक्षी ने 16 लोगों को अपने जन्मदिन पर हेलमेट बांटा है. शाताक्षी ने अपने 16वें जन्मदिन पर मरवाही थाने पहुचकर बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले 16 लोगों को हेलमेट बांटा. इस उत्कृष्ट काम को लेकर जिले की पुलिस कप्तान ने प्रशस्ति पत्र और अवॉर्ड देकर शाताक्षी को सम्मानित किया है.

अपने जन्मदिन पर 16 लोगों को बांटे हेलमेट: डीएवी स्कूल की 11वीं की छात्रा शताक्षी तिवारी ने जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक नेक पहल की. शाताक्षी ने अपने जन्मदिन के मौके पर बगैर हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वालों को हेलमेट वितरण किया. साथ ही हेलमेट वितरण कर यातायात सुरक्षा मुहिम अभियान चलाकर एक अनोखी मिसाल पेश की है. शताक्षी अपने जन्मदिन के मौके पर मरवाही थाने में अपने परिजनों के साथ पहुंची. यहां शाताक्षी ने बगैर हेलमेट वाले 16 मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट वितरण किया.

बढ़ते रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए होनहार छात्र शताक्षी तिवारी गौरेला पेंड्रा मरवाही में युवा आईकन की तरह काम कर रही है. जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के बच्चों के लिए वो रोल मॉडल की तरह काम कर रही है.-भावना गुप्ता, एसपी, गौरेला पेंड्रा मरवाही

एसपी ने किया सम्मानित: पुलिस कप्तान भावना गुप्ता ने सुगम यातायात को लेकर हेलमेट मुहिम को बढ़ावा देने के लिए प्रशस्ति पत्र और अवॉर्ड देकर उन्हें सम्मानित किया है. शाताक्षी ने भी एसपी भावना गुप्ता से सम्मानित होने पर एसपी का अभार जताया है.

भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप में क्यों लागू हुआ नया नियम, ये खबर जानना आपके लिए है जरुरी - Those who wear helmets will get petrol
दुर्ग यातायात पुलिस की अनोखी पहल, हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं - Durg Traffic Polices rule to control accidents
भीषण गर्मी में सड़कों पर डटे हैं रायपुर पुलिस के जवान, ऐसे कर्मवीरों को सलाम, सरकार से इंतजाम की उम्मीद - scorching heat in Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details