धौलपुर. जिले में राजाखेड़ा के इंछापुरा गांव में सोमवार को शहीद हवलदार रंजीत सिंह सिकरवार का उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई. इस दौरान एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया. सिक्किम में बाढ़ आपदा में 4 अक्टूबर 2023 को लापता हुए हवलदार रंजीत सिकरवार को 8 महीने बाद सुराग नहीं लगने पर शहीद घोषित किया गया है. सोमवार को आर्मी के ऑफिसर एवं जवानों की टुकड़ी ने इच्छापुरा गांव पहुंचकर शहीद रंजीत सिकरवार को भावभीनी विदाई दी.
4 अक्टूबर 2023 की रात्रि को आई थी बाढ़ :जानकारी के मुताबिक सिक्किम की तीस्ता नदी में 4 अक्टूबर 2023 की रात्रि को अचानक बाढ़ आ गई थी. इस बाढ़ हादसे में कुछ जवानों के साथ रंजीत सिकरवार भी लापता हो गए थे. करीब 41 सेना की गाड़ियां भी पानी के तेज बहाव में बह गई थी. बाढ़ आपदा में लापता होने के बाद सेना सैनिकों की काफी तलाश की, लेकिन रंजीत सिकरवार का सुराग नहीं लगा. 8 महीने बाद सेना ने हवलदार रंजीत सिकरवार को शहीद घोषित किया है. सोमवार को आर्मी के ऑफिसर एवं सेना की टुकड़ी गांव पहुंच गई. राष्ट्रीय सम्मान के साथ शाहीद को भावभीनी ने विदाई दी.