गिरिडीह: हजारीबाग में जिस कांस्टेबल चौहन हेम्ब्रम की हत्या सजायाफ्ता अपराधी शाहिद अंसारी ने कर दी थी उस शहीद के बेंगाबाद स्थित घर (शहीद के ससुराल में बने घर) पर ताला लटका हुआ है. घरवाले कल शाम तक यहीं थे लेकिन शनिवार को घर पर कोई नहीं था. यहां पता चला कि रात एक बजे ही दिवंगत की पत्नी, बेटा और बेटी को ले जाया गया. संभवतः दिवंगत के परिजन को अनुकम्पा के आधार पर मिलने वाली सहायता का लाभ दिलवाने के लिए ले जाया गया.
सभी को बताया गया था कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मिलने आयेंगे. परिजनों ने मिलने की इच्छा भी जाहिर की थी लेकिन जब शनिवार की सुबह 8 बजे हमलोग पहुंचे तो यह पता चला कि घर पर ताला लगा हुआ है और कोई है ही नहीं. इनका कहना है कि साजिश के तहत पत्नी और बच्चों को हटाया गया ताकि असम के सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात नहीं हो सके.
घटना के बाद आया था प्रशासन
दूसरी तरफ दिवंगत के पैतृक गांव से बेंगाबाद पहुंचे एक ग्रामीण ने बताया कि हजारीबाग में घटना घटने के बाद मृतक के पार्थिव शरीर को लेकर प्रशासन के लोग आए थे. प्रशासन के लोगों ने घरवालों से बात की थी.