नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में दहेज के लिए महिला की हत्याका मामला सामने आया है. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया बीघा गांव की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया बीघा गांव निवासी संतोष पासवान की 27 वर्षीय पत्नी सुधा देवी के रूप में हुई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा:वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के बाद से आरोपी पति और ससुराल वाले फरार है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. विवाहिता की हत्या को लेकर परिजनों में रोष है. बता दें कि मृतका को 4 संतान है, जिनमें दो बेटा और दो बेटी है.
2010 में ही हुई थी शादी: बता दें कि बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र स्थित लोहगानी निवासी स्व. सूरज पासवान की दूसरी पुत्री सुधा देवी की शादी 2010 में बड़े ही धूमधाम धाम से हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया बीघा गांव निवासी उमा शंकर पासवान के पुत्र से हुई थी. लेकिन शादी के 6 महीने बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे.
दहेज को लेकर करते थे मारपीट: इधर, मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज को लेकर मारपीट करते थे. वह लगातार दो लाख रुपए की मांग कर रहे थे. एक बार तो हत्या करने की नियत से चूहा मारने वाला कीटनाशक दवा भी खिला दिया गया था. जिसके बाद विवाहिता कई दिनों के इलाज के बाद ठीक हुई थी.
शव को अस्पताल छोड़ हुआ फरार: परिजनों ने बताया कि इसके बाद भी ससुराल वाले नहीं रूके और सुधा को रोज प्रताड़ित करते रहते थे. ऐसे में बीती रात जब दहेज की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो उसी दरम्यान आक्रोश में आकर पति ने हत्या कर शव को बिहारशरीफ सदर अस्पताल छोड़कर फरार हो गया.
"एक विवाहिता की मौत की सूचना मिली है. हमने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल हमारी टीम आगे की प्रक्रिया में जुट गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी." - हिलसा थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों ने शव को चुपके से जलाया, दो गिरफ्तार