झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दूसरी और का चक्कर, पति ने ली पत्नी की जान! - Murder in Chatra - MURDER IN CHATRA

Married woman body found. चतरा के सदर थाना क्षेत्र में एक घर में संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिला है. इस घटना को लेकर महिला के परिजनों ने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Married woman body found in suspicious condition in Chatra
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 14, 2024, 10:30 PM IST

चतरा: जिला में दूसरी लड़की के प्यार के चक्कर में एक पति के द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये घटना सदर थाना क्षेत्र की है. जहां एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में उसके घर में मिला है.

जानकारी देते परिजन (ETV Bharat)

इस घटना को लेकर महिला के भाई सुनील भुइयां ने बताया कि उसके बहनोई का चक्कर किसी और लड़की के साथ चल रहा था. इसी बात को लेकर मेरी बहन और अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसे जान से मार दिया गया. शातिर बहनोई ने मेरी बहन को मारकर घर में सुला दिया और मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. इसके साथ भाई का ये भी आरोप है कि बहनोई ने इस घटना को लेकर फोन भी नहीं किया. मुझे इस घटना की जानकारी मेरे रिश्तेदार से प्राप्त हुई, जिसके बाद मैं यहां आया हूं.

वहीं महिला के पति बनवारी भुइयां ने महिला के भाई के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. पति का कहना है कि हम दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद एक अन्य घर में चली गयी थी. जिसके बाद वहां अकेले जाकर अपनी जान ले ली. महिला के भाई के आरोपों पर कहा कि मेरी पत्नी के साथ न ही मारपीट किए हैं और न ही मैने इसे मारा है. मैं खुद ही अपनी पत्नी के साथ हुए झगड़े से परेशान था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details