सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में माजरा पुलिस थाना में एक विवाहित महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. वहीं, महिला ने पति और ननद के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
माजरा पुलिस ने इस मामले में धारा 164 के तहत पीड़ित महिला के बयान अदालत में दर्ज करवाए. पीड़िता ने अपने ससुर पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं. लिहाजा पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, दूसरी ओर विवाहिता की शिकायत पर उसके पति और ननद के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 498ए और 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार विवाहित महिला हरियाणा के यमुनानगर से ताल्लुक रखती है. कुछ ही महीनों पहले उसकी शादी माजरा थाना के अंतर्गत कुंडियों क्षेत्र के एक विशेष समुदाय के युवक से हुई थी. शुक्रवार को पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 398 ए के तहत केस दर्ज किया था. पीड़िता ने शिकायत में प्रताड़ना सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे. अब पीड़िता के अदालत में बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में उसके ससुर व ननद के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई है.
मामला संज्ञान में आने के बाद हिंदू जागरण मंच भी पीड़ित महिला के समर्थन में उतर आया है. आरोपी विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. माजरा पुलिस थाना के एसएचओ प्रताप परमार ने बताया कि पीड़ित महिला के अदालत में बयान दर्ज करवाए गए है. पीड़िता ने अपने ससुर पर भी शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए है, जिसके बाद आरोपी ससुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं महिला के पति व ननद के खिलाफ भी अलग धाराओं में कार्रवाई की गई है. पीड़िता का फिर से मेडिकल करवाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:शिमला में 2 लोगों की मौत, रेस्ट रूम में HRTC ड्राइवर और आश्रम में मिला मासूम का शव