कुचामनसिटी:शहर में 5 व्यापारियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को शहर के बाजार बंद रहे. नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने बताया कि लोग विनायक कॉम्प्लेक्स के सामने सीकर स्टैंड पर एकत्रित हुए. यहां से एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच कर कुचामन में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान 'पुलिस प्रशासन जिंदाबाद' और 'आरोपियों की अवैध संपत्ति तोड़ो' के नारे लगाए और प्रदर्शन किया.
रंगदारी प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, कुचामनसिटी के बाजार रहे बंद - KUCHAMANCITY REMAINED CLOSED
व्यापारियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कुचमानसिटी के बाजार बंद रहे.
Published : Dec 9, 2024, 3:54 PM IST
|Updated : Dec 9, 2024, 4:46 PM IST
ज्ञापन में कहा गया कि कुचामन शहर में 28 से 30 नवम्बर के बीच बदमाशों ने पांच व्यापारियों को धमका कर करोड़ों की रंगदारी मांगी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शहर के व्यापारियों और नागरिकों ने प्रशासन से मांग की कि इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए और इन आरोपियों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियों को जब्त किया जाए. आरोपियों के अवैध निर्माण कार्यों को तत्काल हटाया जाए.
आरोपियों का संबंध लॉरेंस विश्नोई गैंग से:कुचामन के खान मोहल्ला निवासी शफीक खान, सरफराज खान, शोयब खान और रहीम पठान नामक आरोपी रंगदारी मांगने में लिप्त पाए गए. इन आरोपियों ने व्हाट्सएप कॉल और वॉयस मैसेज के माध्यम से कुचामन के पांच व्यापारियों से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग की थी. पुलिस को शक है कि इनके संबंध लॉरेंस गैंग से हो सकते हैं.