नई दिल्ली: किसान संगठन के 'भारत बंद' से दिल्ली ने किनारा कर लिया है. भारत बंद के आह्वान में व्यापारी शामिल नहीं होंगे और देशभर में सभी बाजार खुले रहेंगे और सामान्य रूप से कारोबार होगा. यह घोषणा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने की है. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि व्यापारी भारत बंद के दौरान अपने संस्थानों को खोल कर रखेंगे. जनता को आवश्यक सामग्री और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में संलग्न रहेंगे.
खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारी नागरिकों को आवश्यक सामग्री और सेवाओं को प्रदान कर राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. किसानों द्वारा भारत बंद का बुलावा किए जाने के बावजूद, हम अपने ग्राहकों की सेवा करने और आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए अपनी दुकानें खुली रखेंगे. कैट ने देश भर में व्यापारियों से कहा है कि वे सतर्क रहें और भारत बंद के दौरान अपने संस्थानों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. संगठन सदस्यों से स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉलों का पालन करने की सलाह दी है. ताकि किसी भी अवरोध को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें :17 फरवरी को टिकैत के गांव में किसान संगठनों की बैठक, आंदोलन को लेकर ले सकते हैं अहम निर्णय