राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बबाई में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में बाजार बंद, पावर हाउस के सामने ग्रामीणों का धरना पांचवें दिन भी जारी - Market closed opposing power cut - MARKET CLOSED OPPOSING POWER CUT

खेतड़ी के बबाई में अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का धरना पांचवे दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को इसे लेकर व्यापारियों ने बाजार बंद रखे.

Market closed opposing power cut
अघोषित बिजली कटौती के विरोध में बाजार बंद (ETV Bharat Khetri)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 11:12 PM IST

अघोषित बिजली कटौती को यह बोले सीकर सांसद (ETV Bharat Khetri)

खेतड़ी.बबाई में अघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों की ओर से पावर हाउस के सामने दिया जा रहा धरना पांचवें दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को बिजली कटौती के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. इस दौरान सीकर सांसद अमराराम भी धरना स्थल पर पहुंचे. अमराराम ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार को चुना था, लेकिन सरकार अब अपने वादों पर खरा नहीं उतरकर जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर रही है. 20 साल में पहली बार ऐसी गर्मी देखने को मिल रही है. इसके बावजूद भी सरकार बिजली-पानी की समस्या का समय पर समाधान नहीं कर पा रही है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने सरकार को आइना दिखाया है, जिसके बाद भाजपा सरकार लोगों को परेशान कर रही है. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने बताया कि विभाग की ओर से ग्रामीणों के हिस्से की बिजली दी जाए और क्रेशर मालिकों को दी जाने वाली बिजली बंद की जाए. बबाई क्षेत्र में स्थित एक हजार बीघा में बिजली का पावर प्लांट का लाभ आसपास के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. इस बिजली पावर प्लांट से रेलवे व क्रेशर वालों को बिजली दी जाती है, लेकिन क्षेत्र की जमीन में बने पावर प्लांट किसानों के खेतों में लगने वाले खंभों से हजारों बीघा जमीन खराब हो रही है.

पढ़ें:उदयपुर में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने डिस्कॉम के वाहन को लगाई आग - Power Cut In Udaipur

इस भीषण गर्मी में लगातार अघोषित बिजली कटौती व बिजली विभाग बबाई के अधिकारियों की मनमर्जी से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. बिजली विभाग की ओर से रात के समय 9 बजे से लेकर बिजली कटौती होती है और 4-5 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है. जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. छोटे व्यापारियों व दूध की डेयरी वालों का भी सामान खराब हो रहा है, जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि जब तक मांग संबंधित अधिकारियों व विभाग द्वारा पूरी नहीं कर दिया जाएगा, अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा.

Last Updated : Jun 21, 2024, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details