देहरादून:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं. 26 मार्च को भाजपा की तरफ से गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी और टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नामांकन किया. जबकि टिहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने भी नामांकन किया. दूसरी तरफ हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मंगलवार को फिजिकली नामांकन दाखिल किया. वहीं, अब आज यानी 27 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है. आज भाजपा-कांग्रेस के 5 प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे.
भाजपा के ये प्रत्याशी दाखिल करेंगे नामांकन: 27 मार्च को नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट नामांकन करेंगे. नामांकन में सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. अजय भट्ट शक्ति प्रदर्शन करते हुए हल्द्वानी कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पर्चा भरेंगे. नैनीताल सीट पर अजय भट्ट का सामना कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी के साथ है.
कांग्रेस के ये प्रत्याशी करेंगे नामांकन: नैनीताल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी भी आज नामांकन करेंगे. कांग्रेस हाईकमान ने 23 मार्च को प्रकाश जोशी को प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल भी आज पौड़ी कलेक्ट्रेट में नॉमिनेशन फाइल करेंगे. गणेश गोदियाल का सामना भाजपा के अनिल बलूनी से है. जबकि हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत भी आज नामांकन करेंगे. वीरेंद्र के सामने चुनावी मैदान में भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत और निर्दलीय उमेश कुमार हैं. उधर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा भी आज नामांकन दाखिल करेंगे. उनके सामने भाजपा के सीटिंग एमपी अजय टम्टा हैं.