जयपुर.राजस्थान में मिशन 25 को लेकर भाजपा मुख्यालय पर मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पहले दौर में प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक हुई, इसके बाद दूसरे दौर में सभी 8 क्लस्टरो की बैठक होगी, तीसरे दौर में चुनाव प्रबंधन और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. इससे पहले लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान में नियुक्त किए गए प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ विनय सहस्त्र बुद्धे शुक्रवार सुबह जयपुर पहुंचे गए थे, एयरपोर्ट पर पार्टी उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, जिलाध्यक्ष राघव शर्मा, मेयर सौम्या गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
बाकी बचे सीटों पर मंथन :प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव रणनीति पर मंथन हुई. बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ,नव नियुक्त चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, सह चुनाव प्रभारी विजया राहटकर और प्रवेश वर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया बैठक में मौजूद हैं. कोर बैठक में कांग्रेस की सूची आने के बाद नए सिरे से शेष बची सीटों पर मंथन हुआ, इसके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के चुनाव प्रचार को लेकर होने वाले दौरों पर भी चर्चा हुई. बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान में लोकसभा चुनावों को लेकर 15 प्रत्याशियों की घोषणा की हैं. वहीं, अभी भी शेष 10 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है. ऐसे में आज प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रत्याशियों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई.